राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम मंदिर की ख्याति दूर-दूर तक फैली हुई है। इस पावन धाम में देशभर से श्रद्धालु अपनी मनोकामनाएं लेकर आते हैं। बाबा खाटू श्याम जी को तीन बाण धारी, हारे का सहारा और लख्तादार जैसे कई नामों से पुकारा जाता है। भक्तगण अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए बाबा के चरणों में अरदास लगाते हैं। अगर आप भी अपनी मनोकामना पूरी करवाना चाहते हैं, तो आइए जानते हैं अरदास लगाने की सही विधि।
अरदास के लिए आवश्यक सामग्री
बाबा खाटू श्याम जी के चरणों में अरदास लगाने के लिए आपको कुछ सामग्रियों की जरूरत होगी:
लाल रंग का नया पेन
एक नया पृष्ठ (कोरा कागज)
सूखा नारियल
लाल रंग का धागा
श्रद्धानुसार दक्षिणा
इस विधि से लगाएं अरदास
सबसे पहले अपने घर के पूजा स्थल पर बैठ जाएं।
एक नए पृष्ठ पर लाल पेन से अपनी मनोकामना लिखें। ध्यान दें कि एक बार में केवल एक ही इच्छा लिखें।
अब इस पृष्ठ को मोड़ लें और इसके साथ श्रद्धानुसार दक्षिणा रखें।
फिर इस पृष्ठ, दक्षिणा और लाल पेन को सूखे नारियल के साथ लाल धागे से बांध दें।
इसके बाद खाटू श्याम जी के मंदिर में जाकर बाबा के चरणों में इसे अर्पित करें।
अगर मंदिर न जा सकें तो करें यह उपाय
यदि किसी कारणवश आप खाटू श्याम मंदिर नहीं जा पा रहे हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है। आप अपने घर में बाबा खाटू श्याम जी की मूर्ति या तस्वीर के समक्ष भी इस अरदास को चढ़ा सकते हैं। फिर सच्चे मन से बाबा से अपनी मनोकामना की पूर्ति की प्रार्थना करें।
श्रद्धा और सच्चे मन से की गई अरदास अवश्य पूरी होती है। बाबा खाटू श्याम जी सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करें! जय श्री श्याम!
0 टिप्पणियाँ