Tittle- all types quotes in hindi-
ये इशक बड़ा ही नाज़ुक होता हैं, जरा सी बात पर दिल टूट जाता हैं और जरा सी बात पर किसी और का हो जाता हैं. कहते हैं दिल के कई रगं रूप होते हैं. कभी ये हँसता है कभी रोता है।
मेरे अल्फ़ाज़ो मे आपका पयार और दर्द झलकता है।
दिल का सबसे बड़ा रिश्ता इश्क से होता हैं. जब किसी से मोहब्बत होती हैं तब दिल न अपने दिमाग की सुनता हैं ना ज़माने की सुनता हैं, बस मोहब्बत की धुन में रंग जाता हैं, और ये रंग जितना गहरा होता जाता हैं ।उतना ही दिल प्यार के रंगों से रंगीन हो जाता हैं।
मेरे अल्फ़ाज़ो मे आपका पयार और दर्द झलकता है।
दिल का सबसे बड़ा रिश्ता इश्क से होता हैं. जब किसी से मोहब्बत होती हैं तब दिल न अपने दिमाग की सुनता हैं ना ज़माने की सुनता हैं, बस मोहब्बत की धुन में रंग जाता हैं, और ये रंग जितना गहरा होता जाता हैं ।उतना ही दिल प्यार के रंगों से रंगीन हो जाता हैं।
वही प्यार में शीशे से भी नाज़ुक होता हैं जरा सी ठोकर से टूट के बिखर जाता हैं. और जरा सी बात पर बच्चे के खिलौने की तरह टूट कर बिखर जाता हैं.
सच कहू तो प्यार में धोखा खाए दिल का बहुत बुरा हाल होता हैं. ना उसे भूख लगती हैं ना प्यास ना दिन में चैन मिलता हैं ना रातो में करार
हर वक्त आँखों की जगह आंसू दिल से निकलते हैं.
Friends आज इस आर्टिकल में, "दिल" से जुडी हर वो बाते होंगी जो शायराना अंदाज़ लिखी हुई कुछ गम आपके कुछ मेरे ...
Love and betrayal quotes with image -
इश्क किया है तुमसे, बेफिक्र रहो, नाराजगी हो सकती है, पर कभी नफरत नहीं ...!!
*सच कहा था किसी ने
तन्हाई में जीना सीख लो मोहब्बत जितनी भी सच्ची हो साथ छोड़ ही जाती है...!!
* मुझे सिर्फ इतना बता दो , इंतज़ार करू या बदल जाऊं तेरी तरह ..!!
*तेरे इश्क रोज सताता है मुझे , मगर सुकून भी ना जाने क्यों तेरी यादों के साथ ही आता है ..!!
* तेरे बेवफाई का दुःख नहीं है मुझे ,
मैं तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हूँ . !!
* नफरत भी नहीं हैं तुमसे , गुस्सा भी नहीं हूँ ,लेकिन यह भी सच है कि तेरी ज़िन्दगी का अब हिस्सा भी नहीं हूँ ... !!
* मेरी मुस्कान का राज यह नहीं कि मुझे कोई दर्द नहीं
लेकिन अपने दर्द की नुमाईश करने की फितरत नहीं ...!!
• किसी का बुरा समय को देखकर मजाक मत उड़ाओ, क्योंकि समय में इतनी शक्ति कोयले को भी धीरे - धीरे हीरे में बदल देता है..!!
• जीवन का सबसे सुंदर पौधा ,विश्वास का होता है ,जो जमीन में नहीं बल्कि हमारे दिल में उगता है...!!
• जुनून, आपसे वो करवाता है जो आप नहीं कर सकते , हौसला " आपसे वो करवाता है जो आप करना चाहते हो और ,अनुभव आपसे वो करवाता है जो आपको करना चाहिए...!!
• सुसराल के कुछ रिश्ते किराये के मकान जैसे होते है , उन्हें कितना भी सज़ा लो पर वो कभी अपने नही होते
...!! *बात कड़वी है, पर सच्चाई यही है..*
• जो ईश्वर रात को पेड़ों पर बैठे परिंदों को नींद में भी कभी गिरने नहीं देता ,वह इंसान को कैसे बेसहारा छोड़ सकता है, बस कर्म सही करिये बाकी सब खुदा पर छोडीये ..!!
• बड़े बेताब थे वह हमसे इश्क करने के लिए ,जब हमने कर लिया तो उसने शौक बदल लिया...!!
• रोना मेरी फितरत नहीं किसी और के आगे अपना दुख बताने की मेरी आदत नहीं...!!
• मेरे अपनों ने ही सबसे ज्यादा दुआओं में बरसात मांगी, खबर सबको थी कि मेरे कच्चे मकान की..!!
• हुसन पर पर्दा डालने की अब जरूरत नहीं तुझे देखने के बाद अब किसी और देखने की फुर्सत नहीं...!!
• सोच तू मेरे लिए कितनी जरूरी है तेरे बिन मेरी हर खुशी अधूरी है ...!!
• तुझे पाने की बेचैनी और खोने का डर है ,बस इतना सा था मेरी जिंदगी का सफर ...!!
• खुद को कर बुलंद इतना खुदा भी पूछे ,बता बंदे तेरी रजा क्या है..!!
• यह वक्त है जनाब बदलता जरूर है कितना भी पकड़ लो फिसलता जरूर है ...!!
• ढूंढ लेते हैं अंधेरों में मंजिल, जुगनू कभी किसी की मोहताज नहीं होते, टूटने लगे जब तख्तो ताज याद रखना बिना मेहनत के किसी को यहाँ कुछ हासिल नहीं होता ...!!
• उड़ने की जरूरत उन्हे है जिन्हें मंजिल तक जाना है ,मुझे तो पंख दिए हैं भगवान ने आसमान तक जाना है ...!!
• अपनों पर भरोसा करो ,अंधा विश्वास ना करो क्योंकि खुद के दांत भी कभी-कभी अपनी ही जीभ को काट लेते हैं ...!!
• कोई साथ दे ना दे कोई परवाह ना कर खुदा साथ रहे हरदम ,बस यही तमन्ना कर ..!!
• जिसको जो कहना है कहने दो अपना क्या जाता है किसी का पहले किसी को बाद में वक्त तो सबका अच्छा, बुरा आता है...!!
• मेरे हौसले हैं बुलन्द मुझे किसी बात का नहीं है गम क्योंकि मेरे साथ भोलेनाथ है, हरपल..!!
• कोई आपके हाथों से रोटी छीन सकता है पर नसीब से नहीं...!!
Last alfaaz-
उम्मीद करती हूँ कि मेरे यह अलफाज अच्छे लगे होंगे पलीज अपने चाहने वाले और दोस्तों को जरूर शेयर करें।
0 टिप्पणियाँ