Tittle- positive thoughts in hindi-
अगर आपके अन्दर जुनून और विश्वास है और मेहनत के लिए तैयार हैं, तब आप दुनिया में कोई भी काम कर सकते हो,और कुछ भी हासील कर सकते हो friends ज़िन्दगीं में किसी भी मंज़िल या मुकाम को पाने के लिए सबसे आवश्यक चीज़ आपकी मेहनत और आपका धैर्य है. अगर आप ईमानदारी से मेहनत करते हुए और कभी भी धैर्य ना खोते हुए अपने मंज़िल की तरफ़ कदम बढ़ाते है तो दुनिया की कोई भी ताकत कोई भी अड़चन आपको सफ़ल होने से नहीं रोक सकती. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि जब हमें लगातार मेहनत करने के बाद भी सफलता नही मिलती है तो हम निराश होकर प्रयास करना छोड़ देते है. लेकिन friends आपको कभी भी निराश नहीं होना चाहिए बल्कि ऐसे समय पर आपको एक बार और पूरी ताकत के साथ प्रयास करने की ज़रूरत होती है.
Friends कई बार ऐसा देखा गया है कि हम सही मार्गदर्शन ना मिलने के कारण भी सफलता के मार्ग से भटक जाते है ऐसे समय मे हमे जरूरत होती है, किसी ऐसे व्यक्ति या कोई हमें motivate करे जो हमे सफलता के लिए प्रेरित करते हुए ऊर्जा और उत्साह से भर दे ताकि हम दोबारा से और अधिक जोश तथा जुनून के साथ अपने मंज़िल को हासिल करने के लिए जुट जाएं.
इसी क्रम में आपको प्रेरित करने के लिए तथा सफलता के मार्ग में आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने के लिए आज हम आपके लिए बेस्ट हिंदी ले कर आयी हूँ .आप इन कोट्स को हिन्दी में पढ़कर निश्चित रूप से खुद को प्रेरित महसूस करेंगे.
अगर आपके अन्दर जुनून और विश्वास है और मेहनत के लिए तैयार हैं, तब आप दुनिया में कोई भी काम कर सकते हो,और कुछ भी हासील कर सकते हो friends ज़िन्दगीं में किसी भी मंज़िल या मुकाम को पाने के लिए सबसे आवश्यक चीज़ आपकी मेहनत और आपका धैर्य है. अगर आप ईमानदारी से मेहनत करते हुए और कभी भी धैर्य ना खोते हुए अपने मंज़िल की तरफ़ कदम बढ़ाते है तो दुनिया की कोई भी ताकत कोई भी अड़चन आपको सफ़ल होने से नहीं रोक सकती. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि जब हमें लगातार मेहनत करने के बाद भी सफलता नही मिलती है तो हम निराश होकर प्रयास करना छोड़ देते है. लेकिन friends आपको कभी भी निराश नहीं होना चाहिए बल्कि ऐसे समय पर आपको एक बार और पूरी ताकत के साथ प्रयास करने की ज़रूरत होती है.
Friends कई बार ऐसा देखा गया है कि हम सही मार्गदर्शन ना मिलने के कारण भी सफलता के मार्ग से भटक जाते है ऐसे समय मे हमे जरूरत होती है, किसी ऐसे व्यक्ति या कोई हमें motivate करे जो हमे सफलता के लिए प्रेरित करते हुए ऊर्जा और उत्साह से भर दे ताकि हम दोबारा से और अधिक जोश तथा जुनून के साथ अपने मंज़िल को हासिल करने के लिए जुट जाएं.
इसी क्रम में आपको प्रेरित करने के लिए तथा सफलता के मार्ग में आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने के लिए आज हम आपके लिए बेस्ट हिंदी ले कर आयी हूँ .आप इन कोट्स को हिन्दी में पढ़कर निश्चित रूप से खुद को प्रेरित महसूस करेंगे.
ये सभी बेस्ट हिंदी क़ोट्स हम आपके लिए ही खास चुनकर लाये है, आशा करती हूँ कि आपको ये सभी क़ोट्स जरूर पसंद करोगे...
*जो अकेले चल सकते हैं,उनके पीछे कुछ दिनों बाद काफिले चलते हैं...!!
* दुनिया को बदलने के बजाय खुद को दुनिया के लिए बदल दो..!!
* कीचड़ से कीचड़ साफ नहीं हो सकता लेकिन हीरे से हीरे को तराशा जा सकता इसलिए जो अच्छा है उसके लिए अच्छा बनो जो बुरा है उसके साथ बुरे नहीं बनो..!!
* सफल लोग कोई किस्मत लिखवा कर नहीं आते ,बस वह मेहनत करके खुद, खुदा से जबरदस्ती लिखवा लेते हैं..!!
* खुद को सोने जैसे बनाइए अगर किचड में भी गिर जाए तो कीमत कम ना हो...!!
ज्यादा बोलने से बेहतर है, कि कुछ काम ही ज्यादा कर ले हम...!!
* किसी काम को लेकर आप असफल हो सकते है पर हार नहीं सकते....!!
*अगर आपकी जिंदगी में कोई समस्या आई है ,तो भगवान समाधान और भी अच्छा देगा
बस थोड़ा सब्र करना होगा...!!
* इंसान दोलत इकट्ठी करने के लिए बहुत कुछ करता है, लेकिन इंसान को खबर यहां रहने की एक पल की भी नहीं है...!!
* ठोकर खाकर कि कोई इंसान महान बन पाता है, तभी तो किसी चट्टान से पत्थर का टुकड़ा गिरकर ही किसी मंदिर में भगवान बनकर बैठा होता है....!!
* अगर आप किसी चीज को हासिल करना चाहते हो तो उसके सपने सोचने शुरू कर दो...!!
* जो दान दिल से दिया जा सकता है वह हाथों से नहीं, मौन रहकर जो कहा जा सकता है ,वह शब्दों से नहीं...!!
*भगवान भी उन्हें का साथ देता है जिनको दिन रात का पता नहीं होता, दिन सबका 24 घंटे का होता है पर सफल वही होता है जो उन घंटो को गिनकर नही कुछ बनने के जुनून मे शामिल कर लेता है...!!
* अमीर व्यक्ति वह है जो अपने पास बैठे व्यक्ति को गरीब महसूस ना होने दें...!!
* जीत और हार हमारी सोच पर निर्भर करती है मान लिया तो जीत होगी वरना हार होगी...!!
* जिंदगी में कुछ साल किराए पर मिले हैं, खुदा ने जो दिया है उस में खुश रहो और अपने आप में मस्त रहो...!!
* धनवान बनने के लिए बहुत कुछ करना पड़ता है लेकिन अच्छा इंसान बनने के लिए सिर्फ अच्छे चरित्र का निर्माण करना पड़ता है...!!
* धन किसी को संस्कारवान नहीं बना सकता, लेकिन संस्कारवान बनने के लिए किसी धन की जरूरत नहीं पड़ती...!!
* खुद को सही समझते हो तो गलत का विरोध करना सीखो क्योंकि लहरों के साथ लाशें तेरा करती हैं, तैराक नहीं....!!
* सफल वही होते हैं जो अपने ऊपर फेंके हुए पत्थरों से अपने घर बना लेते हैं...!!
* पुराने रिश्ते सोने की तरह होते हैं और नए रिश्ते हीरे की तरह इसलिए पुराने रिश्ते से जुड़े रहिए क्योंकि हीरे की पकड़ सोने के साथ मजबूत होती है....!!
* जिस प्रकार जलता हुआ एक सूखा पेड़ सारे जंगल को जलाकर राख कर देता है, ठीक उसी प्रकार एक बुद्धिहीन बिगड़ा हुआ चरित्रहीन बेटा पूरे वंश को कलंकित कर देता है --- चाणक्य नीति
* जैसे एक अकेला चांद हजारों किलोमीटर की दूरी पर रहकर भी पूरे विश्व को अंधेरे से दूर कर देता है, ठीक ऐसे ही एक बुद्धिमान बेटा अपने परिश्रम व लगन से पूरे वंश का नाम रोशन कर देता है- (चाणक्य नीति)
* नकली फूलों की सुंदरता व्यर्थ है जिनमें कोई गंध नहीं होती, वह तो केवल नाममात्र के फूल हैं,ऐसे ही ऐसी संतान का कोई लाभ नहीं जो बुद्धिहीन और माता-पिता की सेवा ना करती हो....!!
* आजाद रहिए अपने विचारों से लेकिन बंदे रहिए अपने संस्कारों से...!!
* सपनों को पूरा करने के लिए समझदार नहीं बल्कि पागल बनना पड़ता है...!!
* इंसान कहता है कि पैसा आए तो मैं कुछ करके दिखाऊ और पैसा कहते हैं तो कुछ करके दिखा तभी मै आऊ....!!
* अच्छे चिरत्र की खूबी यही होती है कि उन्हे याद रखना नहीं पड़ता, वह याद रह जाते हैं...!!
* अगर आप किसी का अपमान कर रहे हैं तो वास्तव में आप अपना सम्मान खो रहे हैं....!!
* कुछ काम करने के लिए आपका माहन होना कोई आवश्यक नहीं लेकिन महान होने के लिए किसी काम को शुरू करना अत्यंत आवश्यक है....!!
* कुछ भी असंभव नहीं जो सोच सकते वो कर सकते हो और जो सोच नही सकते वो भी कर सकते हो...!!
* जिंदगी आसान नहीं होती इसे आसान बनाना पड़ता है कुछ अपने अंदाज से कुछ नजर अंदाज से...!!
* बातों की मिठास और सुंदर चेहरा किसी का भेद नहीं खोलता, कौन कह सकता है, कि इतना सुंदर मोर सांप खाता होगा...!!
* जिंदगी के कुछ फैसले बहुत सख्त होते हैं और यही फैसले आपको एक दिन ताज हासिल करवा सकते हैं...!!
* आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते लेकिन आप अपनी आदतों को बदलकर अपने आप को बदल सकते हो ...!!
* जिंदगी का नाम चलना है, रुकने का नहीं कयोंकि रुके पानी से बदबू आने लगती है ...!!
* उडान बड़ी चीज है, हर रोज उडो लेकिन शाम को नीचे आ जाओ क्योंकि पक्षियों को भी पता है आसमान में किसी के घर नहीं आते....!!
* परेशानी में कोई सलाह मांगे तो अवश्य दो लेकिन सलाह के साथ अपना साथ भी दे देना क्योंकि सालह गलत हो सकती है पर आपका साथ नहीं...!!
* रिश्ता दिल से होना चाहिए शब्दों से नहीं नाराजगी शब्दों में होनी चाहिए दिल में नहीं....!!
* जिंदगी वह नहीं जो आपको मिलती है जिंदगी वह है जो आप दिन रात करके आपको बनाने बनानी पड़ती है...!!
* कामयाब लोग अपने फैसले दुनिया को बदल देते हैं और डरपोक लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल लेते हैं...!!
Last alfaaz-
मेरे दिल के अल्फाज जो आपके सोचने का नजरिया बदल देंगे और आपको कुछ नया करने की शिक्षा देंगे.
जब आपके अंदर जुनून ,विश्वास और लगन हो तब आप कुछ भी करने को तैयार हो दुनिया की कोई ताकत आपको कुछ करने से नहीं रोक सकती दोस्तों जिंदगी में कुछ हासिल करने के लिए कुछ आवश्यक चीजें है आपकी मेहनत और धैर्य हैं और आप ईमानदारी से मेहनत करते हो कुछ भी हासिल करना चाहते हो आप अपनी मंजिल की तरफ कदम बढ़ाते तो दुनिया की कोई ताकत और कोई अड़चन आपको सफल होने से नहीं रोक सकती। लेकिन कई बार ऐसा होता है। जब हम लगातार मेहनत करने के बाद सफलता नहीं मिलती तो निराश होकर प्रयास करना छोड़ देते हैं ,लेकिन कभी निराश नहीं होना चाहिए बल्कि ऐसे समय पर अपने आप को और थोड़ी मजबूती और ताकत के साथ एक बार फिर से प्रयास करके देखो क्योंकि हो सकता है, यह आपके लिए एक बार फिर कोई नया मौका दे और आखिरी प्रयास हो।
कई बार देखा है हम मेहनत तो करते रहते हैं लेकिन हमें सही मार्गदर्शन करने वाला कोई गुरु नहीं मिलता या हम अपने मार्ग से भटक जाते हैं।
ऐसे समय में हमे जरूरत होती है किसी ऐसे व्यक्ति जो हमें सफलता प्राप्त करने के लिए और ऊर्जा और उत्साह बढाने में हमारी मदद करे और हम अपनी मंजिल को हासिल करने में जुट जाये ।
इसलिए मैं कुछ आपके लिए हिंदी बेस्ट मोटिवेशनल कोट्स लेकर आई हूं उम्मीद करती हूँ कि आपको यह सभी quotes पसंद आये जीवन को सफल बनाने के लिए कुछ अनमोल वचन और कुछ सुविचार।
0 टिप्पणियाँ