motivationl quotes for women life | महिलाओं के सम्मान के लिए सुविचार | women's day quotes in hindi |


Tittle- special for women quotes in hindi -
महिलाओं के सम्मान के लिए कुछ ऐसे  quotes जिन्हे पढ़कर जरूर अपने ऊपर औरत होने का गौरव महसूस करेंगी। एक औरत ही औरतों का त्याग और फीलिंग बहुत अच्छे समझ सकतीं है। अगर आपको मेरे विचार अच्छे लगे तो अपने फैमिली और friends में जरूर शेयर करे।
 women special quotes with image- 
 
* बेटी गुड़ की तरह है मीठी लगती है और बहू नमक की तरह कड़वी लगती है, जिस तरह नमक के बिना सब्जी अधूरी है उसी तरह बहू के बिना घर अधूरा है...!!


*मेरी खामोशी को मेरी कमजोरी मत समझना क्योंकि मैं औरत हूँ ,सरेआम इज्जत बेचना मेरी आदत नहीं....!!
• लड़कियां कभी हारती नहीं उनको हर बार हराया जाता है,जमाना क्या कहेगा यही कहकर बचपन से चुप कराया जाता है..!!



• जिस घर में औरतों की इज्जत होती है ,
उस घर में लक्ष्मी जी की पूजा अपने आप हो जाती है....!!

•  समय दिया करो अपने रिश्ते को ताजमहल लोगों ने देखा है, मुमताज ने नहीं....!!



• मुझे मेरे अपनों ने गिराया , नतीजा ये हुआ कि मै तैरना सीख गई....!!


• लोग मंदिर ,मस्जिद में खुदा ढूंढते हैं हमें अपने दिल में खुदा रखती हूं...!!


•  पूजा-पाठ थोड़ा कम कर लेना, मंदिर मस्जिद चाहे कभी मत जाना ,अगर किसी की बेटी कहीं मुसीबत में हो उसको घर तक सुरक्षित छोड आना थोड़ी देर के लिए उसके भगवान् बन जाना....!!



• बहू और बेटियां नमक की तरह होती हैं जनाब, जिस तरह नमक के बिना सब्जी अधूरी है इसी तरह उनके बगैर भी घर की रौनक अधूरी है....!!



• औरत को रुलाना बहुत आसान है उसको रूलाकर खुशियां पाना बहुत मुश्किल है जनाब....!!



• दो औरतों की हमेशा इज्जत करना जिसने तुम्हें जन्म दिया और जिसने तुम्हारे लिए अपने मां-बाप को छोड़ दिया....!!




• अगर औरत सुंदर है, इसलिए प्रेम हुआ तो वासना हुई अगर औरत सुंदर नहीं फिर प्रेम हुआ तो यह कि वह सच्चा प्रेम है...!!



• औरत की मांग में सिंदूर लाल रंग यूं ही नहीं सजता ,औरत के कई अरमानों का कत्ल होता है तब जाकर कहीं  ये रंग सजता है....!!


• मुझे किसी ने पूछा दर्द की कीमत क्या है मैंने कहा मुझे नहीं पता लोग तो मुझे मुफ्त में दे जाते हैं....!!



• पढ़ा लिखा आदमी अनपढ़ औरत के साथ जीवन गुजार सकता है लेकिन 80% परसेंट पढी लिखी औरतें अनपढ़ आदमी के साथ नहीं रह सकती....!!


• खुदा की इबादत तब सफल होगी जब घर की औरतें खुश होंगी ....!!

* अगर आप चाहते हो घर के निव मजबूत हो आपकी वजह से इन तीनों की आंखों में कभी आंसू नहीं आने चाहिए मां ,बहन और बीवी क्योंकि जिस घर की छत टपकती हो उन्हें गिरते देर नहीं लगती....!!


• प्यार के लिए हमेशा ऐसा शख्स सुनो जो आपको इज्जत भी करता हो क्योकी मोहब्बत से ज्यादा इज्जत की कीमत होती है....!!


• औरत की पीड़ा वो क्या समझेगा साहब, जिसकी आंखें भी नम नहीं हुई मां की अर्थी उठने के बाद....!! 


 • शक क्यों ना हो खुदा तेरे वजूद पर ,जिसको दुआओं में मांग रही थी, वो कभी मिला ही नहीं....!!



• लोगों को दिखता है खुदा मंदिर, मस्जिद में ,मुझे झे तो अपनी मां में दिखता है..!!


• जो मां ,बहन, बीवी की इज्जत करते हैं उनके घर खुदा बसते हैं....!!


• औरत हूं, पर कमजोर नहीं 
मां हूं,पर भगवान नहीं....!!!

• दुनिया की तू परवाह ना कर 
मैं राधा बन जाऊंगी ,तू किसी रुक्मणी के संग घर बसा ,मैं तेरे आंगन की तुलसी बन जाऊंगी....!!

• औरत ईश्वर की अनोखी रचना है ,इसके बिना तो राम, कृष्ण का भी जन्म संभव नहीं...!!

• औरत को खिलौना समझने की गलती कभी मत करना, जिसमें यह गलती की उसकी हस्ती मिट गई...!!
 
• मां बनना कोई आसान काम नहीं अपनी जान पर खेलकर   एक नई जान को जन्म देना पड़ता है....!!

• मां दुर्गा की पूजा तभी सफल होगी जब घर की औरतों की मन में इज्जत होगी...!!

•  अपमान मत करो औरत का इसी के बल पर जग चलता है इसी की कोख से जन्म लेकर तु दुनिया देख पाता है...!!

• जिस घर की औरतें मुस्कुराती हैं,
 वहां मां लक्ष्मी दौड़ी चली आती है....!! 

 • संस्कारी थी तब तक ,जब तक सहन करती रही, जब  घुंघट उठाकर अपने हक के लिए बोल पड़ी तो बिगडेल हो गई...!! 

• औरत कमजोर नहीं ,नादान है क्योंकि वह सब को जन्म देने वाला दूसरा भगवान है....!!


 • थकी हुई हूं ,मगर हारी नहीं
  सीता, राधा या मीरा बन जाऊंगी लेकिन रूकुगी नहीं....!!
 • हर बात पर रोने की आदत नहीं ,क्योंकि मैं औरत हूं बस कुछ राज दबा लेती हूं, यही फितरत है मेरी...!!

 • मां की आंखों में कभी आंसू मत आने देना क्योंकि उसने तुम्हें जन्म देने के लिए मौत को गले लगाया है....!!

• औरत की पीड़ा औरत ही जाने...ये मर्द तो है जिस्म के दिवाने....!!
 
•  किसी औरत का मां बनना इतना भी आसान नहीं क्योंकि अपने शरीर के साथ खिलवाड़ करना पड़ता है, तब जाकर कहीं मां का बनने का सुख मिलता है....!!


* अगर औरत सुंदर है, इसलिए प्रेम हुआ तो वासना हुई,
 और अगर और सुंदर नहीं है फिर प्रेम हुआ तो यह सच्चा प्यार है...!!


• मेरी खामोशी को मेरी कमजोरी मत समझना....!!
 • कई बार हुस्न को रोते हुए देखा किस्मत को हंसते देखा...!!

• अगर आप चाहते हो आप का राज, राज रहे तो राज को राज ही रहने दे कभी औलाद से भी शेयर ना करें


 •  वक़्त से पहले हलातो से लड़ी हूं, मैं अपनी उम्र से कई साल बड़ी हूं...!!

• मैं प्यार से ज्यादा हर रिश्ते की इज्जत करती हूँ, दिखावा नहीं ,दिल से करती हूं...

*औरत हूं, कागज का टुकड़ा नहीं,मैं उस मिट्टी से बनी हूं जो सूरज की तपिश से कभी सूखा नहीं करती..!!
• हँसना मेरी तकदीर में नहीं था और रोना मुझे मंजूर नहीं था..!! 


• धन दौलत माँ चाहे थोड़ा दे देना लेकिन संस्कारों का देहज जरूर देना...!!

• शीशे की तरह साफ हूं ,फिर भी ना जाने क्यों अपनों की समझ से बाहर हूं...!!

• जो मर्द अपनी माँ बहन की इज़्ज़त नही करता ,वो अपनी बीवी की भी नही करेगा....!!

• मेरी खामोशी को मेरी कमजोरी मत समझना क्योंकि मैं औरत हूं सरेआम इज्जत बेचने की मेरी आदत नहीं ...!!


*बेटियां हीरे की तरह होती हैं जो भी ले जाती है, उसका घर चमका देती हैं...!!

 
*My loneliness is my best friend ...!!


*दमाद अच्छा है, क्योंकि बेटी को खुश रखता है, बेटा बुरा है क्योंकि वह बहु को खुश रखता है, हमारे समाज की एक गंदी सोच....!!

* बेटी गुड़ की तरह है मीठी है और बहू नमक की तरह कड़वी है, जिस तरह नमक के बिना सब्जी अधूरी है उसी तरह बहू के बिना घर अधूरा है...!!

* प्यार उसी इंसान से करना जो आपकी भावनाओं की कद्र करता हो, जिस्म से नहीं...!!

Last alfaaz- 
अगर मेरे द्वारा लिखे हुए औरतों के लिए  यह अनमोल वचन अगर आपको अच्छे लगे हो तो प्लीज अपने चाहने वालों दोस्तों को जरूर शेयर करें।
ऐसे लोगों को जरूर शेयर करें जो औरत को पैर की जूती ना समझ कर घर की लक्ष्मी समझते हो क्योंकि जिन लोगों ने औरत को घर की लक्ष्मी समझा है उनको भगवान ने हर तरह से बरकत दी है और इसमें किसी भी प्रकार का शक नहीं है । घर की औरतें चाहे वह मां , बहन या बीवी  हो वह लक्ष्मी का ही रूप होती है। जिसने भी इनकी इज्जत की है उसी ने भगवान को हर तरह से रिद्धि सिद्धि दी है । जिन्दगी में दो औरतों का एहसान आप कभी नहीं चुका सकते एक जिसने आप को जन्म दिया है और दूसरी जो अपना पूरा परिवार और  मां बाप को छोड़कर आपके लिए आपके घर आ गई है।




एक टिप्पणी भेजें

4 टिप्पणियाँ