All types quotes in hindi-Love,betrayed,breakup shayari के लिए है जो आपको पसन्द आयेगी।कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं,जो अजनबी होते हुए भी अपने से बन जाते हैं। उसी को लोग मोहब्बत,इश्क और दीवानापन कहते हैं।ज्यादातर इस रिश्ते में दर्द ज्यादा होता है,क्योंकि सदियों से इतिहास गवाह रहा है,प्यार करने वालों का जमाना हमेशा से दुश्मन रहा है। कभी जात पात को लेकर तो कभी अमरी ,गरीबी को लेकर। दो प्यार करने वालों सारा जमाना दुश्मन बन जाता है।
आजकल तो सोशल मीडिया का जमाना है हम अपने विचारों को और स्टेटस, love, breakup and sad quotes को एक दूसरे के पास आसानी से शेयर कर सकते हैं। जो लोग एक दूसरे से मोहब्बत करते हैं। वो इन लव स्टेटस को एक दूसरे के पास शेयर करके अपने प्यार और नाराज़गी दोनों को बयान कर सकते हैं। जब बात आती है एक दूसरे को स्पेशल फील करावने की वहां पर यह लव quotes बहुत ज्यादा काम की चीज बन जाते है। प्यार करने वालों सफर तो बड़ी आसानी से गुजर रहा होता है ,लेकिन कहीं अगर गलती से उनकी मोहब्बत मे कोई दुरी आ जाये तो इससे बड़ी कोई बीमारी नही जिसका इलाज फिर कहीं सभंव नहीं।
मेरा अपना जो अनुभव है, लड़के खासकर इस बात को सहन नहीं कर पाते ऐसे में उनको ब्रेकअप शायरी बहुत अच्छी लगती है। इस मामले में लड़कीयो को मजबूर होते देखा गया है।
लड़के उनको बेवफा का नाम दे देते हैं। पर शायद वो मजबूर होती है। कभी कभी हम किसी के प्यार में इतना पागल हो जाते हैं अगर वह ना दिखे तो शायद रातों को नींद तो क्या दिन भी काटना मुश्किल हो जाता है। कयोंकि दिल शीशे से भी जयादा नाजूक होता है,और अगर ठोडी सी चोट लगे तो वो टुटकर चकनाचूर हो जाता है। दिल का रिश्ता खुन के रिश्तो से भी गहरा हो जाता है कयोंकि ये रिश्ता आखों से शुरू होकर रूह तक जाता है इसी को लोग इश्क़ का रोग कहते है।
Quotes-
"मत पूछो इश्क वालों का क्या हाल होता है ,जो रुलाता है उसी को गले लगा कर रोने को जी चाहता है"...!!
जिस आप सबसे ज्यादा प्यार करते हो वही आपको छोड़कर चला जाए फिर भी पता नहीं क्यों दिल उसी को याद करके रोता है।और ऐसे में दिल कहता है, किसी ना किसी बहाने से उसको ब्रेकअप शायरी भेजकर अपने हाल बयान करू।आजकल सोशल मीडिया का जमाना है किसी ना किसी बहाने से उनके पास लव स्टेटस पहुंच ही जाते हैं।और हम अपनी नाराजगी जाहिर कर पाते हैं ,हम अपने प्यार की दुहाई देकर उनको वापस अपने पास बुलाना चाहते हैं,पर कई बार लाख चाहने पर भी हमारा प्यार वापस नहीं लौटता। किस्मत वाले होते है, वो लोग जिनको उनकी सच्ची मोहब्बत हासील हो जाती है । वरना तो जयादातर लोग समाज में मोहब्बत के कुछ ठेकेदारे है वो उन सबकी की नजरों मे खटकते रहते हैं।
शायद वो कभी लौट कर आ जाए और मुझे आकर बाहों में भर ले बस कुछ प्रेमी इसी इन्तजार में उम्र बिता देते हैं
LOVE, BREAKUP AND BETRAYAL,QUOTES IN HINDI WITH SOME IMAGES
Special for true love quotes --
तेरे इश्क का जुनून था, जो खुद को बर्बाद कर लिया, वरना दुनिया तो मेरी भी दिवानी थी ....!!
Quotes......
1.दुनिया में संभलना हम भी जानते थे पर चोट उसी पत्थर ने मारी जिसे हम खुदा की तरह पुजते थे...!!
2.तुम्हे किस्मत समझ कर गले से लगाया था भूल गए थे कि हम किस्मत बदलते देर नहीं लगाती..!!
3.मोहब्बत का रिश्ते में सबसे ज्यादा दर्द देता है ,जिसको जोड़ते जोड़ते इंसान खुद टूट जाता है..!!
4.सोच रही हूं कुछ ऐसा लिखूं ,कि वो पढ़ कर रोए भी ना और रात भर सोए भी ना..!!
5.ले आना कोई उसे मेरे जनाजे पर आखिरी मुलाकात तो होगी ,बेशक मेरे जिस्म में जान ना होगी पर मेरी जान तो मेरी जिस्म के पास होगी..!!
6.ये इशक हे साहब मेरा,कोई कपड़े की दुकान नहीं, की जब चाहे आप खरीद लो ,ये मुमकिन नहीं.!!
7.वो मेरा वहम था जिसे हम अपना हमसफर समझ बैठे ,जो चलता मेरे साथ था, लेकिन उसकी निगाहों को तलाश किसी और की थी..
8. कुछ रिश्तो की यही सच्चाई होती है ,जिनको हम याद करके रो रहे होते हैं, वो किसी और को खुश करने में बिजी होते हैं..!!
9. जिंदगी ने सवाल बदल डाले ,वक़्त ने हालात बदल डाले, हम तो आज भी वही हैं जो कल थे, बस कुछ लोगों ने अपने जज्बात बदल डाले हैं..!!
10. उदास कर देती है हर रोज ये श्याम ऐसा लगता है, जैसे धीरे-धीरे भूल रहा है कोई मेरा नाम..!!
11. ऐ खुदा अब तुझसे एक ही गुजारिश है ,मरने के बाद दोबारा जिंदगी मत देना अगर जिंदगी दे भी दी तो किसी से प्यार मत होने देना..!!
12. इंतजार है मुझे जिंदगी के आखिरी पन्नों का ,सुना है,अंत में सब कुछ ठीक हो जाता है ..!!
13. पत्थर से प्यार कर बैठे ,नादान थे हम गलती कर बैठे इन्सान होकर इन्सान की फितरत समझ ना पाये ,जो अपने के ना हुए उन्हे हम जान समझ बैठे ..!!
14. भरोसा नहीं है क्या मुझ पर ये कहकर ना जाने कितने लोग जिस्म के साथ ताश के पत्तो की तरह खेल जाते है ..!!
15. ना रास्ते ने साथ दिया, ना मंजिल इंतजार किया ,मैं क्या लिखूं अपनी डायरी में मेरे साथ तो उम्मीदों ने भी मजाक किया...
16. गलती मेरी ही थी जो हम उनसे ज्यादा बात करने लगे ,जब हो गई हमें उनकी आदत तो हो वो हमें नजर अंदाज करने लगे..!!
17. दिए की तरह हो गई अब जिंदगी ,जब जी किया जला लिया और जब नींद आई तो बुझा दिया..!!
18. यहाँ हर कोई खिलाड़ी ही निकला कोई दिल से खेल गया तो कोई जिंदगी से..!!
19. इतनी बेवफा नहीं थी जो तुम्हें भूल गई हूं ,बस मेरी कुछ मजबूरियां थी इसलिए चुप रह गई हूं...!!
20. कुछ जख्म है जो कभी दिखते नहीं, मगर यह मत समझिए कि ,वो कभी दुखते नहीं...!!
21. जिंदगी में कुछ लोग ऐसे मिल जाते हैं ,जिनको सिर्फ चाहा जा सकता है, पाया नहीं क्योंकि वो किसी और की किस्मत में होते हैं वो बस सपनों में आ सकते, घर मे बसते नही ..!!
22. दर्द ए इश्क में हमें रुला दिया,जिस पर हम मरते थे उसने हमें भुला दिया हम तो उनकी यादों में भी जी लेते मगर उन्होंने यादों को भी हमेशा के लिए जला दिया..!!
23.ना तो हम अनपढ़ रहे ना काबिल हुए हम बेवजह इश्क के स्कूल में दाखिल हो गए ...!!
24. बड़ी लंबी उम्र है मोहब्बत की ,अधूरी हो सकती है मगर खत्म कभी नहीं...!!
25.ना जिद है,ना कोई गुरूर है हमें बस तुम्हें पाने का सुरूर है, इश्क गुनाह है तो गलती की हमें हर सजा है ,मंजूर ...!!
27. बेवफा यहां कोई नहीं होता बस इश्क सबके लिए खुदा नहीं होता...!!
28. जब दिल तोड़ना ही था तो पहले ही बता देते हम कह देते हमारे पास दिल है ही नहीं...!!
29. हम किरदार निभा रहे थे आशिकी का, मेरा क्या कसूर था वो मोहब्बत समझ बैठे...!!
30. दिल मेरा तोड़कर वो ऐसे वीरान हो गए खुद इश्क़ करने वालों के खुदा हो गए और मुझे किसी और का होने के लिए मजबूर कर गये..!!
31. मोहब्बत में टूटने वाले लोग कितने किस्से सुनते आए हैं, ना जाने फिर से लोग इश्क करने के हौसले कहां से लाए हैं...!!
32. लोग कहते हैं,बहुत तरक्की कर ली मेडिकल साइंस ने,लेकिन पुरा बाजार घुम आया ,मगर इश्क का वैध आज भी कहीं नहीं पाया .!!
33. तुम क्या जानो बेवफाई की हद दोस्त वो हमसे इश्क सीखती रही किसी और के लिए...!!
34. डूबा था कभी जिसकी इश्क समंदर में लाख जतन कर लिए लेकिन अभी तक उबर ना पाया...
35. बिखरे पड़े हैं कुछ पत्थर मेरी कब्र के ,अगर तुम आ जाओ तो मरम्मत हो जाए...इसी बहाने फिर से मिल जाये...!!
36. खामोशियां अगर आ गई तो अलग बात है, कुछ दर्द ऐसे भी हैं जो ना शब्दों में लिखे जाते ना लफ्जों से बोले जाते...!!
37. इल्जाम तो कांटों पर ही आएगा बाद में,यही सोचकर कुछ फूल जख्म दे जाते हैं...!!
38.तुम चांद की तरह हो, मैं एक बादल की तरह तुम्हारे आगे से गुजर जाना फितरत है मेरी ,और तुम्हें छू नहीं पाना किस्मत है मेरी..!!
39.कब आ रहे हो मिलने के लिए मैंने चांद को रोक रखा है एक रात के लिए...!!
40.हर रोज लाखों कत्ल होते है मोहब्बत के यहां ,लेकिन फिर भी बाज नहीं आते दिल लगाने से लोग यहां...!!
41. ना जाने कैसे आग लग गई पानी में ,हमने तो बस उसके नाम के कुछ खत बहाऐ थे बहते हुए पानी में...!!
42. टूट गया दिल पर अरमां वही है, दूर रहते हैं फिर भी प्यार वही है, जानते हैं कि हम मिल नहीं पाएंगे फिर भी इन आंखों में इंतजार वही है...!!
43.दुनिया में मोहब्बत इसलिए बरकरार है क्योंकि एक तरफा प्यार आज भी वफादार है...!!
44. उनसे मोहब्बत करके हम गुनाहगार हुए ,कत्ल भी हमारा हुआ और कातिल भी हमें इकरार हुए...!!
45. बेवफा कहने से पहले मेरे खुन का कतरा कतरा देख लेना अगर हर कतरे से वफा ना मिले तो बेशक फिर छोड़ देना ...!!
46. कभी फुर्सत मिले तो बस इतना बता देना वो कौन सी गलती थी ,जो हमें जान कहकर इस तरह तडफाकर गये...!!
47. प्यार था या फरेब ,हम दोनों धोखा खा गए मैंने तुम्हे औरों से अलग समझा और तुम् ने हमें औरो जैसा समझा...!!
48.मेरे जिस्म से मेरी रूह निकल जाएगी, पर मेरे दिल से तुम कभी नहीं निकल पाओगे...!!
49.लोग कहते हैं कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है ,कभी फुर्सत मिले तो बताना मुझे खोकर तुमने क्या पा लिया...!!
50.काश आप हमारे होते,और मेरी सांसे थम जाती, अगर यह लफ्ज़ भी तुम्हारे होते..!!
51.बहुत उदास है कोई तेरे जाने से ,अगर हो सके तो फिर वापिस लौट आ किसी बहाने से..!!
52. इश्क मेरा था, जिस्म किसी और के पास था, रूह से मेरे थे, मगर हकीकत में किसी और के थे...!!
53. तरसती नजरों की प्यास हो तुम तड़पते दिल की आस हो तुम
बुझती जिंदगी की सांस हो तुम
फिर कैसे ना कहूं मेरे लिए कुछ खास हो तुम...!!
54. इश्क हो जाना एक अलग बात है पर इश्क को पाने के बाद हमेशा उसी इश्क के बने रहना यही सच्ची मोहब्बत है ...!!
55. माना की दूरियां बढ़ गई है ,लेकिन तेरे हिस्से का वक्त आज भी तन्हा गुजरता है..!!
56. मैं तेरी किताब का वो पहला पन्ना हूं, जिसके होने या ना होने से तुम्हें कोई फर्क नहीं पड़ता...!!
57. देखकर उनकी मुस्कुराहट हम होश गवा बैठे अब हम होश में आने ही वाले थे वो फिर से मुस्कुरा बैठे...!!
58.तेरी खुशियों से नहीं गम से भी रिश्ता है मेरा ,तु जिंदगी का एक अनमोल हिस्सा हैमेरा,
मेरी मोहब्बत सिर्फ लफ्जों से नहीं तेरी रुह से रिश्ता है मेरा...!!
59. कितना प्यार है तुमसे हमें कहना नहीं आता बस इतना जान लो कि तुम्हारे बिना हमें रहना नहीं आता..!!
60. आएगी याद हर रोज तेरी पर तुझे आवाज ना दूंगी ,लिखूंगी हर शब्द तेरे लिए, पर कभी तेरा नाम ना लिखुगी..!!
61. छोड़ दो उससे वफा की उम्मीद जो रुला सकता है ,वह भुला भी सकता है..!!
62• जिनको कभी देखा नही वो दिल के हमराज हो गए, खुन के रिश्तो पर मोबाइल के रिश्ते भारी हो गए..!!
63.मोहब्बत किसे कहते हैं.,ये शायरी लिखने वालों से सीख लो ,
दिन रात उनके लिए शायरी लिखना पर कभी उनका नाम ना लिखना...!!
64. तमन्ना है मेरे दिल की कि हर पल तेरा हो ,जितनी भी सांसे चले
मेरी हर सांस पर नाम तेरा हो..!!
65. हर मोहब्बत की एक शाम होती है कभी रंगीन, कभी नमकीन होती है..!!
66. कभी हंसना कभी रोना चाहती हूँ अपने अंदर की ओरत को जिंदा रखना चाहती हूं...!!
67.उम्र गुजार दी हमने किसी के इंतजार में ,वो मेरे शहर आए और मिले भी नहीं...
68. इशक था या फेरब आज तक समझ ना पाया ना वो मेरी हुई ना किसी और का होने दिया...!!
69. अपनी अपनी किस्मत की बात है कुछ लोग किस्मत में होते हैं
पर दिल में नहीं, कुछ दिल में
होते हैं पर किस्मत में नहीं....!
बेइन्तहा पयार करने वाले को लिए है यह शायरी उम्मीद करते हैं कि आपको अच्छे लगी हो। अगर आपको कोई भी शायरी अच्छी लगी तो ,इसे अपने फ्रेंडस में जरूर शेयर करें और कमेंट करके जरूर बताएं आपको कौन सा पोस्ट सबसे अच्छा लगा है । अगर कोई अच्छा भी ना लगा हो तो तब भी बताये।
0 टिप्पणियाँ