बिल गेट्स के विचार | positive thoughts by bill Gates |

Motivationl quotes by bill Gates ( बिल गेट्स के विचार )
दुनिया के सबसे अमीर आदमी बिल
 गेट्स विलियम माइक्रोसॉफ्ट नाम कंपनी के सह संस्थापक तथा अध्यक्ष हैं। इनका जन्म 28 अक्टूबर 1955 को वंशीगाटन के एक मध्यवर्गय परिवार में हुआ था। इनके के पिताजी का नाम विलियम एच गेटस और माता का नाम मैरी मैक्सवैैल था। इनके पिता विलियम एक जाने-माने वकील तथा माता एक बैंक की सदस्य थी।

 बिल गेट्स ने 1975 में पॉल एलन के साथ दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना की। बिल गेट्स पर्सनल कंप्यूटर क्रांति के अग्रिम श्रेणी के बिजनेसमैन माने जाते हैं। अक्सर बिल गेट्स की आलोचना उनकी व्यापार नीतियों को लेकर की जाती रही। 32 साल पूरे होने से पहले 1977 में उनका नाम अरबपतियों की सूची में आ गया और कई साल तक कोई सूची में पहले स्थान पर बने रहे। 2007 में उन्होंने 40 अरब डॉलर दान में दिए। बिल गेट्स माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन है। जिसका साल 2010 में कारोबार 63 बिलियन डॉलर और मुनाफा करीब19  अरब डालर का रहा ।
बिल गेट्स एक अचछे घर से थे।
स्कूल में उन्होंने 1600 में से
1590 नम्बर पाए थे पढ़ाई के दौरान ही कंप्यूटर प्रोग्राम 4200 डालर कमा लिए थे और टीचर से कहा था कि वह 30 वर्ष की आयु में करोड़पति बनकर दिखाऊंगा औ 31 वर्ष में अरबपति बन गये। वह विलासतापुर्वक जीवन नही रहते लेकिन वह हमेशा बीजी जीवन जीते हैं। 

उनके पास डेढ़ एकड़ के बंगले में 7 बैड रूम , जिम , स्विमिंग पूल और थियेटर हैं। 15 साल पहले उसे करीब 60 लाख डालर में खरीदा था 
 बिल गेट्स के तीन बच्चे हैं वह अपने बच्चों के लिए पूरी संम्पत्ती छोड़कर नहीं जाना चाहते ,क्योंकि उनका मानना है अगर मैं अपनी संपत्ति का 1%प्रतिशत भी इनके लिए छोड़ दू तो काफी होगा। उन्होंने दो किताबें भी लिखी हैं द रोड अहेड और बिजनेस @सपीड आफ थोटस। साल 1994 में उन्होंने अपने कई शेयर्स बेच दिए और एक ट्रस्ट बना लिया, जबकि उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर एक संस्था बना ली और दुनिया भर में जरूरतमंद लोगों की जरूरत के लिए काम कर रहे हैं। वह दुनिया के एक बार सबसे अमीर व्यक्तियों के सूची में अपना नाम शामिल करवा चुके हैं । 



 BILL GATES THOUGHTS 
( बिल गेट्स के विचार )

1. सफलता की खुशियां मानना ठीक है लेकिन असफलताओं से सबक सीखना और भी अधिक महत्वपूर्ण है-बिल गेट्स्स (bill gates)

2.आप अच्छा नहीं बन सकते तो 
कम से कम ऐसा तो कीजिए कि अच्छा दिखे -बिल गेट्स 

3. अगली सदी की तरफ देखते हैं लीडर वही होंगे जो दूसरों को सशक्त बना सकें -बिल गेट्स

4. आप सबसे असंतुष्ट कस्टमर हो आपके सीखने का सबसे बड़ा स्तोत्र है -बिल गेट्स

5. आप चाहे कितनी भी योगग्ता क्यों ना हो केवल एकाग्रचित होकर ही आप अपना महान कार्य कर सकते हो-  विल गेटस

6. अपने आप की तुलना कभी किसी से मत करो यदि आप ऐसा कर रहे तो आप साथी अपनी बेइज्जती कर रहे हो -बिल गेट्स

7. मैं एक कठिन काम करने के लिए एक आलसी इंसान को चुनाव करूगा क्योंकि आलसी इंसान उस काम को करने का एक आसान तरीका खोज लेगा- बिल गेट्स

8. सफलता एक घटिया शिक्षक है यह लोगों में ये सोच विकसित कर देता है कि वो असफल नहीं हो सकते-
 बिल गेट्स 

9. जीवन सरल नहीं है ,उसकी आदत कर लो -बिल गेट्स

10. अब आपके हाथ में पैसा होता है तो केवल आप बोलते हैं कि आप कौन हैं लेकिन जब आपके हाथ खाली होते हैं संपूर्ण संसार भूल जाता है, कि आप कौन हैं-  BILL GATES 

11.यह सही हैं की सफलता का जश्न आप मनाये पर अपने पुराने बुरे समय को याद रखते हुए- बिल गेट्स

12. जीवन सेमेस्टर में विभाजित नहीं है,आपको गर्मियों में छुट्टी नहीं मिलती है और कुछ नियोक्ता आपको अपने आप को खोजने में मदद करने में रुचि रखते हैं- बिल गेट्स

13. मेरा विश्वास है की यदि आप लोगो को समस्याएं दिखाओंगे और उनका हल सुझाओगे तो लोग उसको अपनाने के लिए आकर्षित होंगे- बिल गेट्स

14. मैं परीक्षा में कुछ विषयो में फ़ैल हो गया,और मेरे सभी दोस्त पास हो गये ,अब वो माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी में इंजीनियर है और मै माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी का मालिक हूँ- बिल गेट्स

15. टेक्नोलॉजी केवल मात्र एक औजार है जो बच्चों को एक साथ काम करने के लिए पास लाते है पर जहां तक बात बच्चों को प्रेरित करने की है तो शिक्षक सबसे महत्तवपूर्ण है- बिल गेट्स 

 बिल गेट्स 1990 के दशक की सबसे प्रसिद्ध व्यापारी होने के अलावा, बिल गेट्स भी खुद एक परोपकारी दान के लिए काम कर रहे किसी के रूप में प्रतिष्ठित है. वह और पत्नी मेलिंडा बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की स्थापना की,जो स्वास्थ्य देखभाल और दुनिया भर के बच्चों के लिए शिक्षा में सुधार करने में मदद करने पर ध्यान केंद्रित.नींव 1996 में अपनी शुरुआत के बाद से 4 अरब डॉलर का दान दिया है।


 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ