लेकिन बच्चे के जन्म से पहले उसके रंग को लेकर निर्धारित करने का कोई तरीका मौजूद नहीं है. गोरा बच्चा करने वाले उपायों को हम 100%सही नही कह सकते .सिर्फ कोशिश कर सकते हैं क्योंकि इनका कोई साइड इफेक्ट नहीं है।
य भी पढ़े-गरभधारण रोकने के लिए घरेलू उपाय
मानव शरीर में प्रोटीन द्वारा निर्मित या निरंतर की जाने वाली सभी चीजें अनुवांशिक आधार पर तय होती हैं. यही तरीका मेलेनिन के लिए भी लागू होता है. जिनसे व्यक्ति की त्वचा का रंग दो तरह से प्रभावित हो सकता है. पहले में अगर जींस की मदद से बनने वाला एंजाइम नाम से जाना जाता है, तो उसके निर्माण में बाधा होने लगे. क्योंकि फैमिली history को रगं बदलने की अंतिम प्रक्रिया होती है. बच्चे का रगं गोरा होना माँ बाप पर भी तय करता है.
गोरे रगं के लिए केसर के उपाय -
गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को केसर वाला दूध पीने का एक सामान्य बात है. आप इसको बच्चे का रगं गोरा करने के लिए पी सकते हैं ,लेकिन यदि आपका गोरा बच्चा पैदा करने के उपाय तहत केसर वाला दूध पी रही हैं, तो आपको बता देंगे है एकमात्र मिथक है। लोगों का मानना है कि केसर वाला दूध पीने से पैदा होने वाले बच्चे और उसकी मां का रंग गोरा होता है इसी कारण महिला गर्भवती होते ही केसर वाला दूध पीने की सलाह देने लगते हैं.
इसका एक या दो तीन तिनके मात्रा ही बहुत है दूध में डाल कर पिले। इससे ज्यादा पीने से आपको कोई नुकसान हो सकता है।
संतरा के उपाय .....
इसके अलावा इससे आपका बच्चा स्वस्थ और रगं साफ होगा। इतना ही नहीं संतरे का सेवन करने से प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत होती है. जिससे गर्भवती महिला को कोई संक्रमण नहीं होता .
संतरा खाने से महिलाओं को गर्भ काल में होने वाली कब्ज से मुक्ति मिलती है .इतने फायदों के चलते अपनी प्रेगनेंसी के दौरान महिलाएं संतरे का सेवन कर सकती हैं .बच्चे का रंग भी गोरा हो जाए तो इसको खाने का कोई भी नुकसान नहीं है.
गोरा बच्चा पाने की इच्छा रखने वाली महिलाएं इस उपाय को जानने के बाद नियमित रूप से कच्चा नारियल कच्ची गिरी सेवन भी करती है . नारियल के सेवन से बच्चा गोरा पैदा होता है यह बात 100% सही तो नहीं होती लेकिन गर्भावस्था के दौरान नारियल की गिरी या नारियल का पानी का सेवन करने से आपका शरीर निर्जलीकरण की समस्या से बचा रहता है .साथ ही गर्मी के मौसम में शरीर का तापमान सामान्य बना रहता है. नारियल का सेवन करने से आपका जी मचलना और मॉर्निंग सिकनेस की समस्या नहीं आती. यह भी गर्भवती महिला के लिए एक बहुत अच्छा टॉनिक है.
* सौफं और मिसरी के उपाय-
* सुखे मेवे-
प्रेगनेंसी में सूखे मेवे खाने से महिलाओं के कई तरह के पोषक तत्व मिलते हैं रात में 7,8 बादाम को पानी में भिगोकर सुबह उनका छिलका उतार कर दूध के साथ खाने से गर्भ में पलने वाले बच्चे की सेहत पर बुरा प्रभाव नही पड़ता इनके खाने से मां और बच्चे को प्रोटीन, विटामिन और कैल्शियम मिलता है. इनको खाने से कोशिकाओं से बच्चे का दिमाग का तंत्रिका तंत्र सही होता है. लेकिन बच्चा गोरा पैदा करने के लिए बादाम का सेवन करने की सलाह के विषय में कोई तथ्य मौजूद नहीं है .
अनार का जूस गर्भवती महिला के लिए बहुत ही अच्छा होता है, पर ऐसा माना जाता है कि ज्यादा अनार का जूस पीने से बच्चा काले रंग का पैदा होता है कुछ महिलाएं डर के मारे अनार के जूस को अपने खाने में शामिल नहीं करती। जबकि डॉकटर अनार का जूस पीने की सलाह देते हैं .गर्भवती महिलाओं को अनार का जुस पिने से खुन की कमी होती है. गर्भवती महिला को प्रेगनेंसी के दौरान किसी भी चीज का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
आंवले का मुरबबा-
गर्भवती महिला को प्रतिदिन आंवला सेवन करने से बच्चे की रंगत मे निखार आता है।
बादाम का सेवन-
ऐसा माना जाता है कि बादाम खाने से बच्चा हृष्ट-पुष्ट होता है और इससे उनका रंग भी खिलता है। इसलिए गर्भवती महिलाओं को दूध में बादाम डालकर खाने की सलाह दी जाती है।यह हड्डियों के लिए भी मजबूत है। बादाम में विटामिन ई भरपूर मात्रा में होता है, जो कि शिशुओं के बालों को खूबसूरत बनाता है। रात के समय बादाम को भिगोकर रखें। अगली सुबह इस बादाम को छीलकर दूध के साथ लें। ज्यादा लाभ पहुंचेगा।
बच्चा बुद्धिमान हो तो कया खाये-
बेबी के mind की ग्रोथ सही तरीके से हो इसके लिए गर्भवती महिला के भोजन में प्रोटीन वाली चीजें होनी बहुत जरूरी है। जो हमें दही में प्रोटीन होने के साथ साथ कई प्रकार के पोषक तत्व मौजूद होते है जो बच्चे के विकास में उपयोगी है।अंडे में प्रोटीन के साथ आयरन और एमिनो एसिड भी होता है जिससे दिमाग तेज और याददाश्त बढ़ाने में मदद करते है। इसलिए अपने खाने में प्रोटीन जरूर ले कयोंकि प्रोटीन हमारे दिमाग के विकास के लिए बहुत जरूरी है। गर्भकाल के समय में 2 अंडे हर रोज खाने चाहिए। Egg में आयरन और प्रोटीन होने से बेबी का वजन भी ठीक रहता है
गर्भवती महिला के लिए dight tips-
प्रेग्नेंट महिला को पानी अधिक पीना चाहिए।
फल और सब्जियां ताजा ही प्रयोग करें।
हम जितना प्रोटीन अपने भोजन में लेते है उससे 15 ग्राम अधिक ले।
सुबह के समय कुछ देर धूप में बैठे इससे vitamin D मिलेगा।फलों का जूस पीने की बजाय फल खाए और अगर जूस पीना तो ताजे फलों का जूस पिए। और भोजन हमेशा ताजा ही खाये।
Last alfaaz-
इसके साथ ही किसी भी कई सुनी बात पर यकीन कर गोरा बच्चा पाने के उपाय करने से आपको बचना चाहिए इस दौरान बिना सोचे समझे कुछ भी नहीं खाना चाहिए बच्चे की सेहत पर बुरा असर हो सकता है. क्योंकि इस टाइम आप अकेले नहीं है, एक नन्ही जान आपके अंदर पल रही होती है. अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लो। बच्चा गोरे हो चाहे काले बच्चे तो बच्चे होते हैं, वह सबको प्यारे लगते हैं.मैंने जो भी उपाय बताये है अगर आपको करने है अपनी डाक्टर की राय जरूर ले, लेकिन संतरे खाने से आपको कोई साइड इफेक्ट नही है .इसका जरूर सेवन करें यह अनूभुत प्रयोग है।
0 टिप्पणियाँ