Tittle- शादी के लिए विशेष उपाय-
हम सबकी संतान लड़का हो या लड़की जब दोनों बड़े हो जाते हैं तो उनकी शादी की चिंता सबसे बड़ी चिंता मां-बाप को सताने लग जाती है। और रिश्ता करना सबसे मुश्किल काम है, आजकल बच्चों के लिए क्योंकि ऐसा माना जाता है कि जोड़ियां ऊपर से बनाई जाती हैं, पर उनकी जोड़ी बनाने के लिए कोई माध्यम या कोई उपाय की जरूरत पड़ती है, जो हम उपाय तो खुद कर सकते है पर बिचौलिया किसी और को बनाना पड़ता हैं। कई बार बहुत सारे प्रयास करने के बाद भी बच्चों की शादी नहीं हो पाती फिर मां-बाप और ज्यादा परेशान हो जाते हैं।
आज हम कुछ ऐसे उपाय बता रहे है जिनको करने के बाद हम अपने बच्चों की शादी, रिश्ता कर सकते हैं। इसलिए आज मैं आपके साथ कुछ ऐसे उपाय बताने जा रही हूं जिनको करने से आपको भी सफलता प्राप्त हो सकती है।
धर्म के अनुसार कुछ सरल उपाय-
2. लड़के की शादी होने में देरी हो रही है तो भगवान शिव की उपासना करें। और अगर लड़की की शाादी मे देरी हो तो माँ पार्वती से प्रार्थना करे अब नारियल लेकर भगवान् शिव की फोटो या भगवान शिव के मूर्ति के आगे रखकर “ऊं श्रीं वर प्रदाय श्री नामः” , मंत्र की पांच माला का जप करें और सभी नारियल मंदिर में चढ़ा दें। यह उपाय लड़का और लडकी दोोनों के लिए क, सकते हो।
यह भी पढ़े- सुखी दाम्पत्य जीवन के रहस्य
3. हररोज ‘दुर्गासप्तशती’ और ‘अर्गलास्तोत्रम्’ तक पाठ करें
4. लड़का या लड़की देखने जा रहे हैं तो घर से गुड़ खाकर निकलें।
5. भगवान श्री गणेश और विषुण जी को पीले रंग की मिठाई का भोग लगाएँ।
6. लड़के के तकिए के नीचे हल्दी की गांठ पीले वस्त्र में लपेट कर रखे।
7. पीपल की जड़ में लगातार 13 दिन दुध वाला जल चढ़ाने से शादी में आ रही रुकावट दूर हो जाती है।
8. प्रत्येक गुरुवार को पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर स्नान करें।
9. गुरुवार को गाय को दो आटे के पेड़े पर थोड़ी हल्दी लगाकर गुड तथा चने की गीली दाल के साथ देना चाहिए।
10. गुरूवार को केले के वृक्ष के समक्ष गुरु के 108 नामों के उच्चारण के साथ शुद्ध घी का दीपक तथा जल अर्पित करें।
11. सूर्य की बाधा होने पर विवाह प्रस्ताव के जाते समय थोड़ा गुड़ खाकर और पानी पीकर जाना चाहिए।
12. यदि किसी लड़के या लड़की की कुंडली में सूर्य की वजह से विवाह होने में बाधा उत्पन्न हो रही हो तो प्रतिदिन ब्रह्ममुहूर्त में सूर्य को जल चढ़ाएं और इस मंत्र का जप करें।
ॐ सूर्याय: नम: मन्त्र का जाप करे।
मागंलिक बच्चों के लिए उपाय 11. हर मंगलवार को चंडिका स्त्रोत्र का पाठ करने से रिश्ते का योग जल्दी बनता है।
12. शनिवार के दिन सुन्दर काण्ड का पाठ करेंगे तो शादी जल्द होगी।
13. प्रत्येक मंगलवार को हनुमान मंदिर में जाकर घी का दीपक जलाएं और हनुमान जी को सिंदूर लगायें। लड़के अपने सिन्दुुुर का तिलक लगाये।
14. कुंडली में मंगल के कारण विवाह में विलंब होने पर चांदी का चौकोर टुकड़ा सदैव अपने पास रखें। विवाह शीघ्र होगा।
15. मांगलिक होने के कारण अगर विवाह में अड़चन आ रही हो तो कन्या प्रत्येक मंगलवार श्री मंगल चंडिका स्त्रोत का पाठ करे तथा लाल मूंगे की माला से निम्न मंत्र का जप करे- 'ॐ ह्री श्री क्ली सर्व पूज्य देवी मंगल चण्डिके हूँ फट स्वाह।
16. विवाह में यदि कोई बाधा आ रही हो तो उससे निपटने के लिए निम्न टोटके आजमा सकते हैं-
17. अपनी सहेली या रिश्तेदार द्वारा शादी में पहना गया जोड़ा कुछ देर के लिए पहन लें।
18. वीरवार के दिन अनार के पौधे की पूजा करनी चाहिए और इसके पुष्प को भगवान शिवजी को अर्पित करना चाहिए।
19. जब किसी अन्य की शादी से जुड़े समारोह में जाएं और वहां मेहंदी लग रही हो अपने हाथ में थोड़ी सी लगवा लें।
20. विवाह में विलंब का कारण राहू हो तो शनिवार के दिन बहते हुए जल में एक नारियल को प्रवाहित करना चाहिए।
21. रिश्ते की बात चलने पर जब भी लड़का-लड़की को मिलवाया जाए तो उन्हें दक्षिण दिशा में बिठाएँ और विष्णु जी मुर्ति के दर्शन करवा दे।
यह उपाय भी काफी बहुत ही कारगर है ,
जिसे शुक्ल पक्ष के जेठे मंगलवार से शुरू करें, देसी घी की जलेबी 21 मंगलवार को , हनुमान जी के मंदिर में हनुमान जी के सम्मुख अर्पित करें और मन से प्रार्थना करें । विवाह के योग शीघ्र बनने बनेगें ।
23.लड़का या लड़की के लिए यह उपाय दोनों के लिए है ,अगर लड़की के लिए करना है बुधवार को केले की जड़ निकाल ले वीरवार के दिन लड़की की दाहिने बाजू पर बांधे और अगर लड़के के लिए करना है तो फिर घर में ऐसी जगह बांधे जहां पर वह दिखाई ना दे,पीले कपड़े में लपेटकर ऐसी जगह लटका दे जहाँ से वह दिखाई ना दे।
यह उपाय लड़का और लड़की दोनों के लिए कर सकते हैं ध्यान रहे केले की जड़ सिर्फ बुधवार को ही निकालनी है और उपाय वीरवार को करना है।यह प्रयोग अनुभव किया हुआ है।
24. अगर लड़के की रिश्त में रुकावट आ रही है तो केले खरीद कर लड़के के हाथ से गरीब बच्चों में शाम को बँटवा दें।
25. बड़ो का सम्मान करना उपाय करने वाले व्यक्ति को कभी भी अपने से बडों व वूद्धों का अपमान नहीं करना चाहिए .
26. गाय को रोटी देना, जिन व्यक्तियों को शीघ्र विवाह की कामना हों उन्हें गुरुवार को गाय को दो आटे के पेडे पर थोडी हल्दी लगाकर खिलाना चाहिए और इसके साथ ही थोडा सा गुड व चने की पीली दाल का भोग गाय को लगाना शुभ होता है
27 केले के वृक्ष की पूजा : गुरुवार को केले के वृक्ष के सामने शुद्ध घी का दीपक जलाना चाहिए और मीठा जल भी अर्पित करना चाहिए ।
26. गाय को रोटी देना, जिन व्यक्तियों को शीघ्र विवाह की कामना हों उन्हें गुरुवार को गाय को दो आटे के पेडे पर थोडी हल्दी लगाकर खिलाना चाहिए और इसके साथ ही थोडा सा गुड व चने की पीली दाल का भोग गाय को लगाना शुभ होता है
27 केले के वृक्ष की पूजा : गुरुवार को केले के वृक्ष के सामने शुद्ध घी का दीपक जलाना चाहिए और मीठा जल भी अर्पित करना चाहिए ।
28. लड़की को गुरुवार का व्रत करना चाहिए । उस दिन कोई पीली वस्तु का दान करे और दिन में ना सोए।
29. विवाह की बात करते समय कन्या को को नया वस्त्र अवश्य पहनाये जाये तो जल्दी बात बन जाती है।
अगर आपके यहां किसी रिश्तेदार दोस्त को किस तरह की समस्या है तो आप उन्हें भी हवाई शेयर कर सकते हैं हो सकता है एक उपाय से करने से किसी का घर बस जाए तो प्लीज इनको करने में कंजूसी शेयर करने में कंजूसी ना करें।
2 टिप्पणियाँ
Gg
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएं