Daughter's day quotes in hindi-
हर साल हर साल सितंबर के चौथे रविवार को डॉटर्स डे यानी बेटी दिवस मनाया जाता है। इस साल बेटी दिवस 27 सितंबर को है। भारत में प्राचीन समय से नारी को देवी का रूप माना जाता है ,इसलिए आधुनिक समय में बेटियों के लिए डॉटर्स डे मनाया जाता है। इस दिन लोग अपनी बेटियों के लिए गिफ्ट और कुछ चॉकलेट देकर उन्हें कुछ खास होने का एहसास दिलाते हैं ।बेटियां बेटों से भी ज्यादा अनमोल होती हैं क्योंकि वह अपने मां बाप के दिल के बहुत करीब होती हैं। जिस घर में बेटियां होती हैं वह घर स्वर्ग से कम नहीं होता। इसलिए ऐसे मौके पर अपनी बेटियो की खुशियों मे शामिल होकर उन्हें इस दिवस की शुभकामनाएं देकर स्पेशल होने का एहसास दिलाये। और उनको बधाई संदेश जरूर भेजे ।उन्हे किसी दान दहेज की जरूरत नहीं है, बस वह सिर्फ प्यार मांगती हैं इसलिए उनको प्यार देने में कोई कमी ना रखें, क्योंकि बेटे तो जमीन का बंटवारा करवा लेते हैं, बेटियां सिर्फ प्यार मांगती हैं। अगर आपको यह सुवीचार अच्छे लगे अपनी बेटियों और अपने चाहने वालों को जरूर शेयर करे ।
Motivational quotes special for daughters -
(बेटियों के लिए सुविचार )
Quotes----
मैं अपने मां-बाप का बेटा तो नहीं, पर मेरे माँ बाप के लिए , मैं किसी बेटे से कम भी नहीं...!!
Quotes---
कोई मुझे पसंद करें या न करें इस बात से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता , कयोंकि मैं खुद को बहुत पसंद करती हूँ , यह मेरा घमंड नहीं ,ये मेरा आत्मविश्वास है ।
Quotes---
मेरा बेटा तब तक मेरा बेटा है, जब तक उसे पत्नी नहीं मिल जाती और मेरी बेटी तब तक मेरी बेटी है, जब तक मेरी जिंदगी खत्म नहीं हो जाती..!!
Quotes.
एक मीठी सी मुस्कान है बेटी, यह सच है घर की मेहमान है बेटी, उस घर की लाज बनने चली है बेटी,
जिस घर से अनजान है बेटी....!!
Quotes. 1
लक्ष्मी का वरदान हैं बेटियां,सरस्वती का मान हैं बेटियां,
देवी का रूप व देवों का मान हैं बेटियां,परिवार के कुल को जो रोशन करें वो चिराग हैं बेटियां...
मम्मी का हाथ बटाती,
Quotes.
पापा का नाम रोशन करती है बेटियाँ
कितनी मुश्किलें क्यों न हो,
सबको हंसके गले लगाती बेटियां।
Quotes.
कितनी मुश्किलें क्यों न हो,
सबको हंसके गले लगाती बेटियां।
Quotes.
खिलती हुई कलियां हैं बेटियां
माँ-बाप का दर्द समझती हैं बेटियां
घर को रोशन करती हैं बेटियां
लड़के आज हैं तो आने वाला कल हैं बेटियां
Quotes
देवालय में बजते शंख की ध्वनि है बेटी, देवताओं के हवन यज्ञ की अग्नि है बेटी..खुशनसीब हैं वो जिनके आँगन में है बेटी..जग की तमाम खुशियों की जननी है बेटी..!!
Quotes.
बेटी है कुदरत का उपहार,
जीने दो इसको भी खुुुुलकर ,
माँ-बाप का दर्द समझती हैं बेटियां
घर को रोशन करती हैं बेटियां
लड़के आज हैं तो आने वाला कल हैं बेटियां
Quotes
देवालय में बजते शंख की ध्वनि है बेटी, देवताओं के हवन यज्ञ की अग्नि है बेटी..खुशनसीब हैं वो जिनके आँगन में है बेटी..जग की तमाम खुशियों की जननी है बेटी..!!
Quotes.
बेटी है कुदरत का उपहार,
जीने दो इसको भी खुुुुलकर ,
इसके भी है कुछ अधिकार।
Quotes.
बेटा अंश हैं तो बेटी वंश हैं,
बेटा आन हैं तो बेटी शान हैं
Quotes.
सब ने पूछा बहु को दहेज़ में क्या-क्या ले आई, किसी ने नही पूछा बेटी क्या-क्या
बेटा अंश हैं तो बेटी वंश हैं,
बेटा आन हैं तो बेटी शान हैं
Quotes.
सब ने पूछा बहु को दहेज़ में क्या-क्या ले आई, किसी ने नही पूछा बेटी क्या-क्या
मायके मै छोड़ आई..!!
Quotes.
बेटियां होती हैं जिंदगी में बेहद खास,
उनके साथ अनोखा होता है एहसास,
हर किसी को होना चाहिए इस पर नाज़,क्योंकि बेटी है जीवन का साज।
Quotes.
बिटिया मेरी कहती बाहें पसार,
उसको चाहिए बस लाड-दुलार,
उसकी अनदेखी करते हैं सब,
क्यों इतना निष्ठुर है ये संसार...!!
उनके साथ अनोखा होता है एहसास,
हर किसी को होना चाहिए इस पर नाज़,क्योंकि बेटी है जीवन का साज।
Quotes.
बिटिया मेरी कहती बाहें पसार,
उसको चाहिए बस लाड-दुलार,
उसकी अनदेखी करते हैं सब,
क्यों इतना निष्ठुर है ये संसार...!!
Quotes.
घर को जो स्वर्ग बनाये
फिर उसी घर को छोड़ जाए
इतनी हिम्मत वाली होती है बेटी
उसके जैसा कलेजा कोई ना ला पाए
Quotes.
माँ-बाप के जीवन में ये दिन भी आता है, जिगर का टुकड़ा ही एक दिन दूर हो जाता है..!!
Quotes.
वो शाख है न फूल, गर तितलियाँ न हों, वो घर भी कोई घर है, जहाँ बच्चियाँ न हों।”
बेटियां सभी के नसीब में कहाँ होती हैं,
Quotes.
घर खुदा को जो पसंद आये,
घर खुदा को जो पसंद आये,
वहाँ होती हैं बेटियाँ
जरूरी नहीं रौशनी चिरागों से ही हो,
घर में उजाला करती हैं बेटियाँ ...!!
Quotes.
एक बेटा भाग्य से होता है पर
एक बेटी सौभाग्य से होती हैं।
एक बेटी सौभाग्य से होती हैं।
Quotes.
बेटी से ही आबाद हैं, सबके घर-परिवार,अगर न होती बेटियाँ थम जाता संसार... !!
Quotes.
फ़ितरत नही है मेरी, तमाशा करने की कयोंकि मै बेटी हूँ, भेदभाव सब कुछ जानती हूँ, पर चुपचाप सह लेती हूँ ..!!
Quotes.
बेटी कुदरत की सबसे सुन्दर रचना है..उसकी वजह से ही हर मर्द की रचना है...!!
Quotes .
अपनी बेटियों दान दहेज चाहे कम दे देना ,पर शिक्षा का दहेज जरूर देना ..!!
Quotes.
माँ का दुसरा रूप होती है बेटियाँ ,
तभी तो भाई की जान होती है, बेटियाँ
Quotes.
ना हार चाहिए, ना धन दौलत चाहिए
बस माँ बाप का पयार और समाज में अपनी इज़्ज़त चाहिए ..!!
Quotes.
खुशकिस्मत हैं वो लोग जिनके घर है बेटियाँ है ,कयोंकि माँ दुर्गा का रुप है बेटियाँ ..!!
Quotes.
लड़कियां खिलौना नहीं होती साहब, पापा उन्हे ,प्यार से गुड़िया कहते हैं..!!
Quotes.
बेटे मां बाप की जमीन बांटते हैं, और बेटियां हमेशा मां-बाप का दुख बांटती हैं ...!!
Quotes.
बेटियां सभी के नसीब में कहां होती हैं खुदा का जो घर पसंद आए वहां होते बेटियाँ पैदा होती हैं...!!
Quotes.
बेटियों की विदाई करना सबसे मुश्किल काम है, कयोंकि वह अपने माँ बाप की जान है ..!!
Quotes.
बहुत बडा जिगर होता है, बेटी के माँ बाप का, कयोंकि अपने जिगर के टुकड़े को सोफं देते है किसी अनजान को...!!
Quotes.
बेटी की हर ख्वाहिश पूरी नहीं होती फिर भी बेटियां कभी अधूरी नहीं होती
Quotes.
बेटी का चांद जैसा मत बनाओ की हर कोई घूर कर देखें, उसे सूरज जैसा बनाऔ कि घूमने से पहले बुरी नजर ही जल जाए...!!
Quotes.
जो माता-पिता को स्वर्ग ले जाता है वह बेटा होता है, और जो स्वर्ग को ही घर ले आए वह बेटी होती है
Akhari alfaaz:-
आज के इस लेख में बेटी के लिए कुछ ऐसे quotes और सुविचार हैं जो आपको हो सकता है अच्छे लगे, अगर आपको अच्छे लगे तो इन्हें आप जरूर शेयर करें । बेटी हमारी औलाद ही नहीं वह हमारा मान भी है, इसलिए अपनी बेटियों की खुशियों के लिए इस तरह के सुविचार एक दूसरे को जरूर शेयर करें। वह लोग बड़े भाग्यवान होते हैं जिनके पास बेटी जैसे अनमोल हीरे होते हैं। क्योंकि बेटियां कभी जिद नहीं करती वह जो भी लेती हैं हाथ से दिया हुआ लेती हैं,यह एक ऐसी सच्चाई है जो एक बेटी के मा,बाप बहुत अच्छे से समझ सकते हैं, शायद इससे अनमोल तोहफा कुदरत इंसान को कुछ नहीं दे सकता। बेटी कुदरत का दिया हुआ एक अनमोल तोहफा है।
0 टिप्पणियाँ