Unknown facts about sun -
भारतीय धर्म में सूर्य को साक्षात शिव का रूप माना जाता है और मुझे खुद ऐसा लगता है कि यह एक ऐसा भगवान का रूप है जो हमें हर रोज दर्शन देता है।
हमारे धर्म के अनुसार सूर्य को “प्राण” वायु भी कहा जाता है। हम सब जीवों और पृकृति हर साधन जैसे -अग्नि, जल, वायु पेड पौधे यह सब सूर्य की देन है। बिना सूरज के धरती पर प्राणियों का जीवन संभव नहीं है। और अब हम आज आपको बतायेंगे विज्ञान क्या कहता है सुर्य के बारे में।
आइये जानते कुछ अदभुत रहस्य सुर्य के बारे में।
सूरज क्या है...?
कैसा दिखता है? किससे बना है? ये बातें हमेशा वैज्ञानिको के लिए एक रहस्य रहा है। आज हम आपको बताते हैं कुछ ऐसी बातें जो हम सभी को जरूर पता होनी चाहिए।
Unknown Facts of sun----
सूर्य के बारह नाभ----
1. मार्तंड
2. भास्कर
3. रवि
4. लोकप्रकाशक
5. श्रीमान
6. लोक चक्षु
7. गृहेश्वर
8. लोक साक्षी
9. त्रिलोकेश
10. कर्ता
11. ब्रह्मा
12. तापन
1. सूर्य सौर मण्डल का तारा है और सौर मण्डल का केंद्र भी है
2. सूर्य का आकार इतना बड़ा है कि इसके अंदर 13 लाख धरती समा सकती हैं।
3. सूर्य का सतह क्षेत्र हमारी धरती से करीब 12 हजार गुना विशाल है
4. सौर मण्डल का 99.86% हिस्सा सूर्य से घिरा है बाकि केवल 0.14% में ही धरती और अन्य ग्रह आते हैं
5. सूरज धरती से करीब 150 लाख किलोमीटर दूर है लेकिन फिर भी प्रकाश की चाल इतनी तेज है कि सूर्य से प्रकाश को धरती तक आने में केवल 8 मिनट 20 सेकेंड लगते हैं
6. हमारी धरती दीर्घ वृत्ताकार में परिक्रमण करती है इसलिए सूर्य की धरती से दूरी घटती बढ़ती रहती है
7. पिछले करीब 5 अरब सालों में सूर्य के अंदर इकठ्ठा आधा हाइड्रोजन जल चुका है, लेकिन सूर्य के अंदर बचा हाइड्रोजन अभी 5 अरब साल और जलेगा तब तक सूर्य प्रकाश देता रहेगा
8. सूर्य के अन्दर का तापमान इतना 14,999,726 डिग्री सेल्सियस है |
9. जहाँ एक ओर 45 डिग्री तापमान पर हम लोग गर्मी से बेहाल हो जाते हैं वहीँ सूर्य के अंदर का तापमान करीब 1,50,00,000 डिग्री सेल्सियस है
9. सूरज के करीब 74% हिस्से में हाइड्रोजन भरी हुई है और 24% हिस्से में हीलियम और बाकि में ऑक्सीजन, कार्बन आदि हैं
10. अगर सूर्य का आकार एक फुटबाल जितना मानें और वृहस्पति का आकार गोल्फ बाल जितना माना जाए तो धरती का आकार एक मटर से भी कम होगा
11. सूर्य के अंदर हर सेकेण्ड में 7 करोड़ टन हाईड्रोजन ईंधन 6 करोड़ 95 लाख टन हीलियम में बदल जाता है और बचा 5 लाख टन गामा किरणों में बदल जाता है
12. हर सेकेण्ड हमारे सूर्य का द्रव्यमान 50 लाख टन कम होता जाता है
13. अब से करीब 5 अरब साल बाद हमारा सूर्य अब से 40 प्रतिशत ज्यादा चमकने लगेगा। उस समय सारे सागर, महासागर और नदीयों का पानी भाप बन कर वाष्पिकृत हो जायेगा
14. सूर्य धरती की सबसे बड़ी सोलर सिस्टम है ।
15. करीब 5 अरब 40 करोड़ साल बाद सूर्य के अंदर जब सारी हाईड्रोजन खत्म हो जाएगी तो यह खत्म होना शुरू हो जाएगा
16. करीब 7 अरब 70 करोड़ साल बाद सूर्य लाल दानव का रूप धारण कर लेगा। यह लगभग 200 गुना बड़ा हो जाएगा और धरती और बुद्ध जैसे ग्रहों को निगल जाएगा।
17. सूर्य हमारी धरती का सबसे नजदीकी तारा है, यही कारण है कि यह हमें इतना बड़ा और चमकीला दिखाई देता है।
18. सूर्य हमारी धरती से 93 मिलियन मील दूर है
19. सूर्य अपनी धुरी पर घूमते हुए हर 26 दिन में एक चक्कर पूरा करता है।
20 सूर्य पश्चिम से पूर्व की तरफ अपनी धुरी पर घूमता है जबकि धरती पूर्व से पश्चिम की ओर घूमती है।
21. सूर्य का असली रंग सफ़ेद है। धरती के वातावरण के कारण हमें यह पीला दिखाई देता है।
22. आकाशगंगा में लगभग 5% ऐसे भी तारे है , जो सूर्य से ज्यादा चमकदार और बड़े है ।
23. यदि पेन्सिल की नोक के बराबर सूरज धरती पर आ जाए तो आप जलकर मर जायेंगे.
24 नार्वे देश एक ऐसा अकेला देश है जहाँ पर सूरज 76 दिन तक नही छिपता ।
25. सूर्य और धरती के बीच चंद्रमा आ जाने से सूर्य ग्रहण लगता है ।
26. सूर्य केवल गैस से बना हुआ ये धरती की तरह ठोस नहीं है।
अगर आपको यह रोचक तथ्य अच्छे लगे हैं तो प्लीज अपने चाहने वाले और दोस्तों को जरूर शेयर करें। प्लीज कमेंट करके बताएं आप और किस रोचक तथ्य के बारे में पढ़ना और जानना चाहते हैं ताकि मैं हम आपके लिए एक नया लेख लिख सकें।
कैसा दिखता है? किससे बना है? ये बातें हमेशा वैज्ञानिको के लिए एक रहस्य रहा है। आज हम आपको बताते हैं कुछ ऐसी बातें जो हम सभी को जरूर पता होनी चाहिए।
Unknown Facts of sun----
सूर्य के बारह नाभ----
1. मार्तंड
2. भास्कर
3. रवि
4. लोकप्रकाशक
5. श्रीमान
6. लोक चक्षु
7. गृहेश्वर
8. लोक साक्षी
9. त्रिलोकेश
10. कर्ता
11. ब्रह्मा
12. तापन
1. सूर्य सौर मण्डल का तारा है और सौर मण्डल का केंद्र भी है
2. सूर्य का आकार इतना बड़ा है कि इसके अंदर 13 लाख धरती समा सकती हैं।
3. सूर्य का सतह क्षेत्र हमारी धरती से करीब 12 हजार गुना विशाल है
4. सौर मण्डल का 99.86% हिस्सा सूर्य से घिरा है बाकि केवल 0.14% में ही धरती और अन्य ग्रह आते हैं
5. सूरज धरती से करीब 150 लाख किलोमीटर दूर है लेकिन फिर भी प्रकाश की चाल इतनी तेज है कि सूर्य से प्रकाश को धरती तक आने में केवल 8 मिनट 20 सेकेंड लगते हैं
6. हमारी धरती दीर्घ वृत्ताकार में परिक्रमण करती है इसलिए सूर्य की धरती से दूरी घटती बढ़ती रहती है
7. पिछले करीब 5 अरब सालों में सूर्य के अंदर इकठ्ठा आधा हाइड्रोजन जल चुका है, लेकिन सूर्य के अंदर बचा हाइड्रोजन अभी 5 अरब साल और जलेगा तब तक सूर्य प्रकाश देता रहेगा
8. सूर्य के अन्दर का तापमान इतना 14,999,726 डिग्री सेल्सियस है |
9. जहाँ एक ओर 45 डिग्री तापमान पर हम लोग गर्मी से बेहाल हो जाते हैं वहीँ सूर्य के अंदर का तापमान करीब 1,50,00,000 डिग्री सेल्सियस है
9. सूरज के करीब 74% हिस्से में हाइड्रोजन भरी हुई है और 24% हिस्से में हीलियम और बाकि में ऑक्सीजन, कार्बन आदि हैं
10. अगर सूर्य का आकार एक फुटबाल जितना मानें और वृहस्पति का आकार गोल्फ बाल जितना माना जाए तो धरती का आकार एक मटर से भी कम होगा
11. सूर्य के अंदर हर सेकेण्ड में 7 करोड़ टन हाईड्रोजन ईंधन 6 करोड़ 95 लाख टन हीलियम में बदल जाता है और बचा 5 लाख टन गामा किरणों में बदल जाता है
12. हर सेकेण्ड हमारे सूर्य का द्रव्यमान 50 लाख टन कम होता जाता है
13. अब से करीब 5 अरब साल बाद हमारा सूर्य अब से 40 प्रतिशत ज्यादा चमकने लगेगा। उस समय सारे सागर, महासागर और नदीयों का पानी भाप बन कर वाष्पिकृत हो जायेगा
14. सूर्य धरती की सबसे बड़ी सोलर सिस्टम है ।
15. करीब 5 अरब 40 करोड़ साल बाद सूर्य के अंदर जब सारी हाईड्रोजन खत्म हो जाएगी तो यह खत्म होना शुरू हो जाएगा
16. करीब 7 अरब 70 करोड़ साल बाद सूर्य लाल दानव का रूप धारण कर लेगा। यह लगभग 200 गुना बड़ा हो जाएगा और धरती और बुद्ध जैसे ग्रहों को निगल जाएगा।
17. सूर्य हमारी धरती का सबसे नजदीकी तारा है, यही कारण है कि यह हमें इतना बड़ा और चमकीला दिखाई देता है।
18. सूर्य हमारी धरती से 93 मिलियन मील दूर है
19. सूर्य अपनी धुरी पर घूमते हुए हर 26 दिन में एक चक्कर पूरा करता है।
20 सूर्य पश्चिम से पूर्व की तरफ अपनी धुरी पर घूमता है जबकि धरती पूर्व से पश्चिम की ओर घूमती है।
21. सूर्य का असली रंग सफ़ेद है। धरती के वातावरण के कारण हमें यह पीला दिखाई देता है।
22. आकाशगंगा में लगभग 5% ऐसे भी तारे है , जो सूर्य से ज्यादा चमकदार और बड़े है ।
23. यदि पेन्सिल की नोक के बराबर सूरज धरती पर आ जाए तो आप जलकर मर जायेंगे.
24 नार्वे देश एक ऐसा अकेला देश है जहाँ पर सूरज 76 दिन तक नही छिपता ।
25. सूर्य और धरती के बीच चंद्रमा आ जाने से सूर्य ग्रहण लगता है ।
26. सूर्य केवल गैस से बना हुआ ये धरती की तरह ठोस नहीं है।
अगर आपको यह रोचक तथ्य अच्छे लगे हैं तो प्लीज अपने चाहने वाले और दोस्तों को जरूर शेयर करें। प्लीज कमेंट करके बताएं आप और किस रोचक तथ्य के बारे में पढ़ना और जानना चाहते हैं ताकि मैं हम आपके लिए एक नया लेख लिख सकें।
0 टिप्पणियाँ