Tittle- motivationl quotes for women-
लिखना इंसान की एक बहुत अच्छी कला है. जो मेरे मन में आता है और जो मुझे अच्छा लगता है, मैं उसको अपने शब्दों से बयान करने की कोशिश करती हूं। यह सभी sad quotes मेरे द्वारा ही लिखे गए गए हैं। अगर आपको कोई भी विचार अच्छा लगे तो प्लीज इसे अपने चाहने वाले और दोस्तों में जरूर शेयर करें। सबसे ज्यादा मुझे महिलाओं पर लिखना अच्छा लगता है क्योंकि मैं खुद एक महिला हूं, इसलिए ज्यादातर कोशिश करती हूं कि महिला की भावनाओं को शब्दों में बयान कर सकूं, क्योंकि एक औरत ही एक औरत की पीड़ा समझ सकती है।
Tittle- hindi poetry -
मेरी किताब ----
* जिंदगी की किताब में कुछ पन्ने ऐसे हैं, जिनको न पढ़ने का मन करता और न फाडने का...!!
जिंदगी कठिन दौर से गुजर रही थी ,क्योंकि यह किताब मेरी
खुद की बनाई हुई थी,
कुछ पन्नों को पढकर दर्द होता है,
कुछ पन्नों को पढकर दर्द होता है,
और कुछ को फाड़कर दर्द और बढ ज्यादा बढ जाता है, क्योंकि यह किताब मेरी खुद की बनाई हुई थी।
कुछ पन्ने मैंने खुद लिखे,
कुछ जबरदस्ती लिखवा दिये ।
जो खुद लिखे थे, वह बड़े सुकून देते हैं, किसी और के लिखवाये सिर्फ दर्द देते हैं।
अब जिंदगी बड़े कशमकश
अब जिंदगी बड़े कशमकश
दौर से गुजर रही हूं,
समझ में नहीं आता,
कि दर्द जाता नहीं,
या मैं जाने नहीं देती.....
क्योंकि यह किताब मेरी
खुद की बनाई हुई है,
कुछ देर रूक कर
कुछ देर रूक कर
अपने आप को समझाती हूं,
किताबें तो बनी ही पढ़ने
और पढ़ाने के लिए....!
कुछ लोग खुद पढ लेते हैं
कुछ लोग खुद पढ लेते हैं
और कुछ को जबरदस्ती
पढ़ाया जाता हैं।
शायद मेरी किस्मत में
शायद मेरी किस्मत में
कुछ पन्ने दर्द के लिखने जरूरी थे, शुक्रगुजार हूं , मैं उसकी,
जिस ने दर्द दिया और
दर्द को शब्दों में बयां करना
सिखा दिया।
मैं अपनी किताब में
मैं अपनी किताब में
कुछ पन्ने लिख पाई,
किसी ने दर्द दिया और
मैंने कलम उठाई
और अपनी एक नई किताब बनाई।
काश कोई मुझे समझ पाता
और एक नई किताब ला देता
आज भी इंतजार में हूं.......,
शायद कोई फरिश्ता
शायद कोई फरिश्ता
मेरे लिए एक नई किताब लेकर
आएगा.....
फिर से मैं कुछ लिख पाऊंगी
और कुछ पन्ने अपने हिसाब से
अपनी मनमर्जी के जोड़ पाऊंगी...।
Written by kpk
* Sad shayari in hindi
Quotes for women-
देह के परदर्शन का नही...!!
* बहुत देर में समझ में आया कि
घर में मेरी इतनी ही जरूरत थी
घर में मेरी इतनी ही जरूरत थी
जितनी स्कूल बैग में रफ कोपी की ....!!
* झूठ कहते है लोग कि , शराब ग़मों को हल्का कर देती है, मैंने लोगों को अक्सर नशे में रोते हुए देखा है ... !!
कम्बख़त हम उन्हें अपनी दुनिया
बना बैठे थे।
* औरत को कभी कमजोर मत समझना, कयोंकि अगर औरत रो सकती है
* औरत को कभी कमजोर मत समझना, कयोंकि अगर औरत रो सकती है
तो वह रूला भी सकती हैं .... !!
जिंदगी में तरक्की पाना चाहते हैं।
* इश्क अगर रूह से निकलकर होठों और जिस्म तक आ जाए तो उसे इश्क नहीं, हवस कहते है...!!
* जिंदगी में कुछ दर्द
बिना कसूर के मिलते हैं
जैसे एक तरफा प्यार.....!!
* इश्क अगर रूह से निकलकर होठों और जिस्म तक आ जाए तो उसे इश्क नहीं, हवस कहते है...!!
* जिंदगी में कुछ दर्द
बिना कसूर के मिलते हैं
जैसे एक तरफा प्यार.....!!
read more- all types quotes
* अहंकार मत किजीए जनाब
वक्त के समंदर में
कई सिकंदर डुब गए हैं....
50- 50 लाख की गाड़ियो में घूमने वाले भी .. अंत में 50 रुपये के घड़े में ही हरिद्वार पहुंचते है...!!
* एक मां जब दुआ देती है तो ,
तो शिव का आशीर्वाद भी
साथ में होता है,
क्योंकि अगर शिव पिता का प्रतीक है
तो मां पार्वती का रूप है.
* अहंकार मत किजीए जनाब
वक्त के समंदर में
कई सिकंदर डुब गए हैं....
50- 50 लाख की गाड़ियो में घूमने वाले भी .. अंत में 50 रुपये के घड़े में ही हरिद्वार पहुंचते है...!!
* एक मां जब दुआ देती है तो ,
तो शिव का आशीर्वाद भी
साथ में होता है,
क्योंकि अगर शिव पिता का प्रतीक है
तो मां पार्वती का रूप है.
* मेरी जिंदगी में कुछ दर्द ऐसे थे, जिनको सिर्फ शब्दों से ब्यान कर सकती थी,जुबान से नहीं ...!!
* औरत की भावनाओं की हमेशा कदर करना और अगर संभव हो तो उनको समझने की कोशिश भी करना, क्योंकि भाषा का अनुवाद हो सकता है
भावनाओं को नहीं...!!
* मेरे और उसके इश्क के बीच में एक
ऐसी दीवार थी, जो न तो जुड़ सकती थी
न ही टूट सकती...
उसका नाम मजहब था..!!
* जो लड़का अपनी मां की इज्जत
नहीं करता, उससे आप अपनी इज्जत कभी मत सोचना...!!
* काश तुम मुझे समझ पाते
कि मैं भी एक इंसान हूं ,
मुर्दा नहीं...!!
* मैं एक रिश्ते का अंत तो नहीं कर पाई,
पर साथ रहते हुए भी मैं कभी
उसको नही समझा पाई ...!!
* रिश्ते हमेशा दिल से होते हैं,
दिखावे से नहीं...!!
* मेरे गम को समझना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है ,क्योंकि मेरे चेहरे की अदा पर मत जाना, यह केवल बाहरी मुस्कान है ,मेरे अंदर तो समंदर जैसा तूफान है।
* इंतजार क्या होता है ,यह कोई हमसे पूछे ,क्योंकि जिसके इंतजार में
हम जाग रहे थे, वो खुद बेहोश था...!!
* वो शराब के नशे में इतने चुर थे कि मेरे पास होते हुए भी वो दूर थे, न उसके आने की खुशी थी, न जाने का गम था, क्योंकि वो सिर्फ दुनिया को दिखाने के लिए मेरा हमसफर था।
* जिंदा थे वो, पर मेरे लिए वो किसी लाश से कम नही थे ,कयोंकि वो मेरे पास होते हुए भी बहुत दुर थे...!!
* किसी औरत को रुलाने से पहले अच्छे से सोच लेना क्योंकि अगर औरत दुआ दे सकती है तो, उसकी बद्दुआ और भी ज्यादा लगती है...!!
* दुनिया के इस मेले में हर कोई तन्हा था
किसी के पास खुशी , किसी के पास गम था
मैं चली बाज़ार में गम बेचने के लिए, गम के खरीदार तो मिल गए ,
* जिंदगी सेेेेे अब कोई शिकायत नहीं
* दुनिया के इस मेले में हर कोई तन्हा था
किसी के पास खुशी , किसी के पास गम था
मैं चली बाज़ार में गम बेचने के लिए, गम के खरीदार तो मिल गए ,
पर उसके पास पहले से ही गमों भंडार था,
फिर मन को धीरे से समझाया
चल कबीरा....
दुनिया की इस भीड़ में कोई भी
सुख दुःख से बच न पाया ,
दुनिया की इस भीड़ में कोई भी
सुख दुःख से बच न पाया ,
जब तक सासें चल रही है, सुख दुःख तो जीवन जीने अनुभव है, मरने के बाद तो न कोई गम है, न कोई अनुभव है।
* औरत अगर सुंदर है तो पुरुष बेचैन हो जाता है उसे पाने के लिये ,और अगर पुरुष सुंदर हो तो औरत कभी नही ललचाती उसे पाने के लिए...!!
* एक औरत धन दौलत से ज्यादा प्यार की भूखी होती है, और प्यार से ज्यादा अपनी भावनाओं की कदर चाहती है, और भावनाओं से ज्यादा इज्जत की भूखी होती है और अपनी इज्जत से ज्यादा ,अपने मायके वालों की इज्जत प्यारी होती है।
* एक मर्द, औरत की पीड़ा कभी नहीं समझ सकता क्योंकि वह न तो संतान को जन्म देता और ना ही मायके का घर छोड़ता ...!!
* एक औरत धन दौलत से ज्यादा प्यार की भूखी होती है, और प्यार से ज्यादा अपनी भावनाओं की कदर चाहती है, और भावनाओं से ज्यादा इज्जत की भूखी होती है और अपनी इज्जत से ज्यादा ,अपने मायके वालों की इज्जत प्यारी होती है।
* एक मर्द, औरत की पीड़ा कभी नहीं समझ सकता क्योंकि वह न तो संतान को जन्म देता और ना ही मायके का घर छोड़ता ...!!
* जिंदगी सेेेेे अब कोई शिकायत नहीं
जिंदगी भर साथ निभाने की कसमे
जिसने खाई थी, अब वो किसी और की रशमे निभा रहे है.!!
Last alfaaz-- अगर आपको कोई भी विचार या quotes अच्छा लगे तो प्लीज कमेंट करके जरूर बताएं।
धन्यवाद।
0 टिप्पणियाँ