After breakup Motivationl quotes | ब्रेकअप के लिए शायरी |



Tittle- After breakup  quotes- 
दिल के अल्फाज कुछ मेरी कलम सेेे कुछ मेरे दिल से। अलफाज भी कितने  रंगीन है यह इन्सान की भावनाओंं को दर्शाने का सबसेे अच्छा तरीका है। यह सब शब्दों के द्वारा बतानेे की कोशिश की है। अगर आपको अच्छे लगे तो उन शब्दों को अपना लेेेेना।  मै ज्यादातर कोशिश करती हू कि औरत की पीड़ा और सच्चे प्यार को बयान कर सकूं। 
अगर आपको कोई भी विचार अच्छा लगे तो प्लीज कमेंट जरूर करें, क्योंकि एक लेख लिखने वाले को यह दवाई की तरह काम करता है। हम भी आपके लिए लिखने के लिए तभी मोटिवेट हो सकते हैं जब आप हमें कमेंट लिखेंगे और कोई तारीफ करेंगे। अगर कुछ अच्छा नहीं लगे तुझे भले ही बुरा कमेंट कर देना पर करना जरूर। 
 
* Love, breakup and sad quotes in hindi 
* तेरे बारे में लिखने का बेहिसाब मन करता है, पर क्या करूं फिर तेरी बदनामी का डर लगता है..!!



* औरत को छूने के लिए तो हर कोई तैयार है, पर उसकी भावनाओं को समझने के लिए नहीं...!! 




* जिंदगी में कुछ बातों को छुपाना ही समझदारी है...!!


* खुद को मोहब्बत में कुछ इस तरह पागल देखा, तेरे अंदर बहुत सारे ऐब होते हुए भी तेरे पीछे खुद को पागल देखा।।

* अब उनको दूर से देखकर ही मन भर लेता हूं, कयोंकि उनकी माँग का सिंदूर किसी और का होने का संकेत देता हैं। 



* इश्क और कुछ नहीं एक लंबी बीमारी है जिसकी कोई दवा और डाक्टर नहीं....!!

*झूठ बोलने की अदाकारी हमें आई नहीं, सच बोलकर हमारी जमी नही ...!! 

* मेरे जज्बातों से खेल कर वो कुछ इस तरह बदल गया,  हमें आदत अपनी डालकर वो किसी और का हो गया।

* नकली हंसी हंसते हंसते मेरे
 किरदार को अब हंसने की
आदत पड़ गई..!! 

* प्यार तो किसी को भी हो सकता है,
 पर सबर कोई कोई करता है...!


* तेरा नाम अपने अलफाजो हर रोज लिख देता हूँ; कहीं कोई और न पढ़ ले,सुबह फिर मिटा देता हूँ।

* प्यार तो हम भी तुझ से बेहिसाब करते थे पर क्या करें तेरे भाई हमें हर रोज धमकाते थे।

* अगर कुछ सीखना है तो गुलाब के फूलो से सीखो, वह कांटों के बीच में रहकर भी खिलना बंद नहीं करता...!! 



* लोग कहते हैं संगत का असर होता है पर मैंने शराबी पति के साथ बहुत सारी पत्नियों को सिर्फ चाय पीते देखा है...!!

* तेरी गली में पढ़ने जाना तो एक बहाना था ,असली मकसद तो तुझे देखना था।

* समझ में नहीं आता कि प्यार हम दोनों का सच्चा था, तो फिर  मिला क्यों नहीं , फिर ये कहावत किसने बनाई कि आखिर में जीत सच्चाई की होती है ...?


* किस्मत और सुंदरता में फर्क होता है साहब्
कुछ लोग सुंदर हैं तो किस्मत नहीं और कुछ लोगों के पास  किस्मत है,तो सुन्दर नहीं...!!


* आ लिख दूँ आज कुछ तेरे हिसाब से, मुझे पता है कि तूम हर रोज़ ढूँढ़ती हो अपनी  तारीफ मेंरे अलफाजो में  ..!!

* कुछ लिखने का मन करता है,
हर रोज तेरे बारे में, पर क्या लिखूं, ना तुम मिले ना तुम्हें समझ पाये, फिर भी ना जाने तेरे मेरे बीच में एक अनजाना सा रिश्ता है, दुर होते हुए भी, तेरे पास होने का एहसास है...!!
 

*मैने कुछ ऐसे भी गरीब देखे हैं 
जिनके पास पैसे के सिवाय और कुछ भी नहीं है।।


* कुछ लोगों के साथ रिश्ता Tom & Jerry जैसा होता है उनसे बात करने से ज्यादा तो लड़ने में मज़ा आता है ।

* कलयुग का दौर है साहब
यहां इश्क अब, दिल से नहीं
दौलत से होता है...!! 



* दिल लगाने वाले तो हर मोड़ पर मिल जाते हैं, पर दौलत वाले किस्मत वालों को मिलते हैं..!!


* मोहब्बत किसी उम्र 
की मोहताज नहीं होती...!!

* सच्ची मोहब्बत क्या है यह शब्दों से ब्यान नहीं हो सकती क्योंकि यह तो रूह का एहसास है...!!

* हमें तुमसे शिकायते तो बहुत थी,
पर अब शिकायत करने का मन नहीं करता क्योंकि मुझे पता है तुम दिल के बुरे नही हो,
दिमाग से बीमार हो,
दिल का इलाज हो सकता है
पर दिमाग का नहीं
इसलिए तुम जैसी भी हो,
हमें अच्छे लगते हो, क्योंकि तेरा मेरा रिश्ता दिल का है दिमाग का नहीं...!! 



* मुझे समझना इतना भी आसान नहीं, क्योंकि जो लोग मुझे समझते हैं उनके लिए,आज भी एक राज हूँ मैं ..?  


* कुछ रिश्ते पैसे के
मोहताज होते हैं...!! 


* बड़ा अजीब सा रिश्ता है मेरा उसके साथ क्योंकि मेरी और
उसकी कभी बनती भी नहीं, लेकिन फिर भी कभी बिछड़ते नहीं...!!

* लाख कोशिश की उनसे दूर रहने की
 पर वो कम्बखत फिर से मना लेते हैं।

* शायद कुछ मेरी नजर का दोष है ऐब उनमें बहुत हैं, लेकिन फिर भी मुझे दिखती नहीं...!!

* जिस्म को पाने वाले बहुत मिले पर भावनाओं को समझने वाले नहीं...!!

* औरत उस मर्द को ज्यादा पसंद करती हैं जो उसकी भावनाओं को समझता है,
 उसको नहीं जो उसके जिस्म को चाहता है...!!

* जिंदगी जीने के लिए है,
लोगों के ताने सुनने के लिए
नहीं...!!

* जिंदगी अपने तरीके से जीये लोगों की परवाह करके नहीं...!!

* मैं अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर जीती हूं , किसी के बाप से नहीं डरती, पर अपने बाप से तो डरती हूँ...


* अधूरी मोहब्बत जिंदगी का एक ऐसा मलाल है, जिसका सारी जिंदगी दर्द रहता है...!! 



* जिंदगी में चाहे कितनी भी धन दौलत मिल जाए, जिसने सच्ची मोहब्बत खोई हो फिर उसको दौलत सुख नही देती...!!

* सुन्दर औरत को गहनों की जरूरत नहीं होती और अगर औरत सुंदर नहीं है तो फिर गहने भी सुंदर नहीं बना सकते...!!

* औरत प्यार में किसी मर्द का इंतजार करती हैं, पर आक्रमण नहीं...!!

* मैं खुद को बहुत ज्यादा पसंद करती हूं क्योंकि मैं अपने आप में  संपूर्ण हूँ , मुझे किसी की परवाह  नहीं, क्योंकि मैं भगवान्  की बनाई सबसे सुंदर रचना हूं।

* पति पत्नी का रिश्ता ऐसा होना चाहिए कि आपको तीसरे आदमी की सलाह की जरूरत न पड़े...!!

* अपनी सोच बदलना आसान है, लोगों को नहीं...!!


* बहुत देर में समझ में आया असली नशा तो दौलत में था ,शराब तो बेवजह बदनाम थी...!! 



* वक्त ने हमे बहुत कुछ सिखा दिया की
 हमने दर्द को ही दवा बना लिया...!!

* लिखने का शौक किस कमबख्त को था, जिंदगी ने दर्द कुछ ऐसे दिए, अब शब्द मोती बनकर ज़ीने का जरिया बन गये...!!  

* बड़ी उलझन में हूं, अपने दर्द को छुपाऊ या जग जाहिर कर दू..
नकली जिंदगी जीने का दर्द तो बहुत था,पर दुनिया में कोई मरहम लगाने वाला भी नहीं था...!!


* पागल हूं या फिर समझदार ,
कुछ समझ में नहीं आता,
दूसरों को सलाह देकर खुद चुपके से रो लेती हूं, कहीं कोई देख ना ले अपने आंसू चुपके पोंछ  लेती हूँ ..!!


* बड़ी किस्मत वाली होती हैं वो औरतें  जिनके पास उनकी भावनाओं के करने कदर करने वाला हमसफ़र होता है।

* महबूबा की गली मे जाकर
शोर नही करते..उसके भाई कब यमराज बनकर आ जाये उन्हे कोई  देर नही लगती ...!!

* तुझे पाने की जिद नहीं थी
मैने मोहब्बत ही तुमसे बेइन्तहा की थी...!!




* गुणवान लोग न तो किसी को दबाते हैं और न ही किसी से डरते हैं...!!

* जिसको सच्ची मोहब्बत मिल जाती है उसकी हर मर्ज का इलाज हो जाता है...!!

* कलयुग का दौर है साहब
किससे नफरत और किससे प्यार करें, चेहरे के पीछे कई चेहरे हैं, किस पर शक करें और किस पर विश्वास करें। 


* मोहब्बत और कुछ भी नहीं है सिर्फ दो दिलों का एहसास है, फर्क नहीं पड़ता वह दूर है या फिर पास है...!!

* किसी का दिल दुखा कर
खुदा से इबादत नहीं किया करते...!! 



* जरूरी नहीं है कि हर कोई हमारी भावनाओं को समझ पाए क्योंकि लोग  हमारे दोस्त बन सकते है, पर भगवान् नही

* ये दौलत, ये शोहरत किसी काम की नहीं ,जिसका हमसफर अपने हमसफर को ना समझे, फिर ये दुनिया किसी काम के नहीं...!!



* हमें मोहब्बत में कुछ इस तरह मजबूर हुए जिसके लिए हमने अपनों को छोड़ दिया , वो अब हमसे दूर हुए...!!

* मोहब्बत करनी तो आसान थी मुश्किल उसको निभाना था...!!

मेरे कुछ अल्फाजों में मेरे गम छिपे हुए हैं क्योंकि वह गम ही मेरे जीने का आधार है...!!


* अब खुदा से  शिकायत करने का किसी से मन नहीं करता क्योंकि जो दर्द है ,मेरे ही कर्मो का फल है।

*  सुना है खुदा के घर देर है,पर अंधेर नहीं...!! 


एक औरत की पीड़ा एक औरत की समझ सकती हैं, क्योंकि वह त्याग करने वाली एक जीती जागती मूर्ति है, पहले अपने जन्म देने वाले मां बाप को किसी और का घर बसाने के लिए त्याग देती है,  फिर जिस को जन्म देती है, उसको बहू और दामाद  के लिए   तयाग देती है..!!

Last alfaaz- 
इन अल्फाजों को अगर आपको अच्छे
 लगे तो अपने चाहने वाले दोस्तों में जरूर शेयर करें और अगर आपको कोई भी एक quote अच्छा लगा हो तो प्लीज कमेंट जरूर करें। 
Posted by-kiran

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ