माइकल जैक्सन की अनसुनी बातें | unknown facts about Michael Jackson |


Michael Jackson about unknown facts in hindi
माइकल जैकसन की जिंदगी की कुछ ऐसी  अनसुनी बातें जो आपने अभी तक नहीं सुनी होंगी। आप सबने उनका नाम जरूर सुन रखा होगा ।माइकल जैकसन दुनिया का एक ऐसा जाना पहचाना चेहरा था जिसका सिर्फ नाम ही काफी था।
उसने अपने गायकी  और डांस के हुनर के बलबूते पर इतनी धन दलत कमाया  शायद उसको खुद भी अंदाजा नहीं था अपने धन दौलत का और यही कारण रहा कि वह समय पहले ही दुनिया को अलविदा कह गये। 

माइकल जैक्सन की कुछ अनसुनी बातें-

* माइकल_जैक्सन 150 साल जीना चाहता था। 

* किसी सेे हाथ मिलाने से पहले दस्ताने
पहनता था। 

* लोगों के बीच में जाने से पहले मुंह पर मास्क लगाता था ।

* अपनी देखरेख करने के लिए उसने अपने घर पर 12 डॉक्टर्स जांच के लिए रखे हुए थे ,जो उसके सर के बालो से लेकर पांव के नाखून तक की जांच प्रतिदिन किया करते थे।

* उसका खाना लैबोरेट्री में चेक होने के बाद उसे खिलाया जाता था। 

* खुद  को व्यायाम करवाने के लिए उसने
15 लोगों को रखा हुआ था। 

* माइकल जैकसन काले रगं का था,
उसने 1987 में प्लास्टिक सर्जरी करवाकर
अपनी त्वचा को गोरा बनवा लिया था।

* अपने काले मां-बाप और काले दोस्तों को भी छोड़ दिया। 

* गोरा होने के बाद उसने गोरे मां-बाप को
किराए पर लिया और अपने दोस्त भी गोरे बनाए शादी भी गोरी औरतों के साथ की। 

* नवम्बर 15 को माइकल ने अपनी नर्स डेबी रो से विवाह किया, जिसने प्रिंस माइकल जैक्सन जूनियर (1997) तथा पेरिस माइकल केथरीन (3 अपैल 1998) को जन्म दिया। वो डेढ़ सौ साल तक जीने के लक्ष्य को लेकर चल रहा था।  

* हमेशा ऑक्सीजन वाले बेड पर सोता था
उसने अपने लिए अंगदान करने वाले डोनर भी तैयार कर रखे थे।
 
* जिन्हें वह खर्चा देता था, ताकि समय आने पर उसे किडनी, फेफड़े, आंखें या किसी भी शरीर के अन्य अंग की जरूरत पड़ने पर वह आकर दे सके।
उसको लगता था वह पैसे और अपने रसूख की बदौलत मौत को भी चकमा दे सकता है, लेकिन वह गलत साबित हुआ।



* 25 जून 2009 को उसके दिल की धड़कन रुकने लगी, उसके घर पर 12 डॉक्टर की मौजूदगी में हालत काबू में नहीं आए, सारे शहर के डाक्टर उसके घर पर जमा हो गए, वह भी उसे नहीं बचा पाए।

* उसने 25 साल तक डॉक्टर की सलाह के
विपरीत, कुछ नहीं खाया। 

* अंत समय में उसकी हालत बहुत खराब हो गई थी , 50 साल तक आते-आते वह पतन के करीब ही पहुंच गया था और 25 जून 2009 को वह इस दुनिया से चला गया ।
 
* जिसने अपने लिए डेढ़ सौ साल जीने का
इंतजाम कर रखा था! उसका इंतजाम धरा का धरा रह गया।

* जब उसकी बॉडी का पोस्टमार्टम हुआ तो
डॉक्टर ने बताया कि, उसका शरीर हड्डियों का ढांचा बन चुका था।

* उसका सिर गंजा था, उसकी पसलियां कंधे हड्डियां टूट चुके थे, उसके शरीर पर अनगिनत सुई के निशान थे,
प्लास्टिक सर्जरी के कारण होने वाले दर्द से
छुटकारा पाने के लिए एंटीबायोटिक वाले
दर्जनों इंजेक्शन उसे दिन में लेने पड़ते थे ।


* माइकल जैक्सन की अंतिम यात्रा को
2.5 अरब लोगो ने लाइव_देखा था।
यह अब तक की सबसे ज़्यादा देखे जाने वाली लाइव ब्रॉडकास्ट हैं।

* माइकल जैक्सन की मृत्यु के दिन यानी
25 जून 2009 को 3:15 PM पर,
Wikipedia,Twitter और
instant messenger यह सभी क्रैश हो गए थे।

* उसकी मौत की खबर का पता चलते ही
गूगल पर 8 लाख लोगों ने माइकल जैकसन को सर्च किया। ज्यादा सर्च होने के कारण गूगल पर सबसे बड़ा ट्रैफिक जाम हुआ था और गूगल क्रैश हो गया,

* ढाई घंटे तक गूगल काम नहीं कर पाया
मौत को चकमा देने की सोचने वाले हमेशा मौत से चकमा खा ही जाते हैं।

 
Moral of the topic- 
 इस विषय का सार यह निकलता है की दिखावटी दुनिया में जीने वाले लोग आखिर एक दिन दिखावटी बनकर ही रह जाते हैं कयोंकि आप अपने हुनर के बल पर धन तो कमा सकते हो पर उस सृष्टि चलाने वाले के आगे आपकी नहीं चल सकती।
धन कमाना गलत नहीं है ,
बल्कि धन कमाकर उसका उपयोग ग़लत तरीके से करना गलत है।। 

निष्कर्ष-
दोस्तों जिंदगी को इस तरह जियो की मौत को ही सत्य माने क्योंकि एक पल का भी भरोसा नहीं है कि आपको पलक भी झपकने का मौका न दे कयोंकि  जिंदगी झूठी है और मौत कड़वी सच्चाई है। 
 इससे आज तक ना तो कोई बचा है और ना ही बच सकता है ।इसलिए जब भी आप जरुरत से ज्यादा धन दौलत कमाए अपने पैर जमीन पर ही रखें यही जीवन की सच्चाई है यही असली संस्कार हैं।
 जिंदगी बड़ी ही अनमोल है । अगर आप  धन का गलत उपयोग करके शरीर के साथ  कुछ भी खिलवाड़ करते हो धन तो यही रह जाएगा पर आप नहीं रहोगे। 
 मौत तो सबके लिए एक अटल सत्य है, उस को तो आना ही है इसलिए मौत और परमात्मा को कभी भी नजरअंदाज न करो।
धन्यवाद। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ