betrayal quotes in hindi | बेवफाई के लिए शायरी | धोखेबाज पति के लिए शायरी |

Tittle- love, sad and betrayal quotes in hindi  -पति पत्नी का रिश्ता बहुत ही अनमोल और विश्वास पर टिका होता है । अगर इस विश्वास में एक बार दरार आ जाए तो फिर जिंदगी भर और उस दर्द को औरत  भूल नहीं पाती, क्योंकि एक औरत अपनों को छोड़कर पति को अपना जींदगी का हमसफर मानकर और  उसके घर को अपना घर को ही अपना आखिरी ठिकाना मान लेती है। अगर पति उसको धोखा देकर तकलीफ दे तो आप इस बात को समझने की कोशिश करो कि उसको कितनी तकलीफ से गुजरती होगी वो जिसके लिए वह अपना सब कुछ कुर्बान करके आई है। एक औरत के लिए अपना घर छोड़ना कोई आसान काम नहीं है पर शायद दुनिया की रित है ये कि उसे अपने मायके का घर छोड़ना पड़ता है, और उसके लिए पति किसी भगवान् से कम नही होता। 

-इश्क, मोहब्बत और धोखा ये सब इंसानी रिश्तों के खेल है। अगर किसी सच्चे पयार करने वाले को कोई धोखा दे या फिर  धोखा करे तो वो जीते जी ही मर जाता है । प्यार इन्सान के लिए कुदरत का दिया हुआ एक अनमोल तोहफा है।  जिसके सुख दुःख का अनुभव इन्सान को ही है , जानवरों को नही है। 

* मेरे इश्क ने मुझे ऐसी सजा दी , कि अब किसी और सजा की जरूरत नहीं ...!!

read more- breakup and sad quotes in hindi

* तेरे इश्क की माला ऐसी बुराई ना मुझसे पहने गई, ना  तोड़ी गई। 

किसी की हंसी पर मत जाना साहब, हंसने वाले किरदार कभी किसी और को अपने दर्द बताते नही ..!!

ऐ बेवफा सनम मेरी मजार पर
फुल मत चढाना, क्योंकि मरे हुए लोग फुलो को सुंघते नहीं...!


* फिक्र है तेरी इसमें कोई शक नहीं , तुझे कोई और देखे, यह मुझे बर्दाश्त नहीं...!!

* मौसम बदलते है मेरे शहर में भी, लेकिन उनमें कोई फेरब नही 
वो अपना फर्ज निभाते है,
लेकिन तेरी तरह साजिश नही...!!

* हर किसी को खुशियाँ नसीब नहीं होती ,कई बार दिल कहीं और होते है, और जिस्म का हकदार कोई और होता है !

* बहुत दर्द हुआ जब वो खामोश हो गए...दिल भर आया जब वो जुदा हो गए  करके वफ़ा कुछ दे न सके, पर बहुत कुछ साथ ले गए,जब वो बेवफ़ा हो गए !

* ग़म की आहट से अब दिल नहीं डरता नहीं ,जखमों को मरहम लगे या न लगे अब कोई फरक पड़ता नही..!!

* वो मिले भी तो क्या मिले बन के बेवफा मिले, इतने तो मेरे गुनाह ना थे 
जितनी मुझे वो मुझे सज़ा दे गये ...!! 

* रुशवा क्यों करें हम इश्क़ को,
जब मेहबूब मेरा बेवफा निकला,
इसमें इश्क़ का क्या गुनाह…।।


* हाल भी न पुछ सके वो हमे बेहाल देखकर, और हम कुछ न बता सके, उन्हें खुशहाल देखकर !


* तडफाने से अच्छा था गोली ही मार देते, यूँ पल पल तड़पाने की वजह से तो जान से ही मार देते ..!!

* अपनों के दिये हुए जख्म बहुत गहरे हो जाते है ,फिर वो किसी मरहम से ठीक होते ही नहीं , लाख कोशिश करने पर भी उनके निशान कभी जाते ही नहीं ...!!



*वापिस तो पा लेते अपने प्यार को हम, शहर में भीड़ इतनी भी न थी,
पर रोक दी तलाश हमने, ये सोचकर.....
क्योंकि अब वो दिल से किसी और के हो गये थे। 


* नज़ारे तो बदलेंगे ही ये तो कुदरत है,अफ़सोस तो हमें तेरे बदलने का हुआ है !


* मत रख हमसे वफा की उम्मीद ऐ सनम,
हमने हर दम बेवफाई पायी है,
मत ढूंढ हमारे जिस्म पे जख्म के निशान,
हमने हर बार चोट दिल पे खायी है !

* वो मुझसे बिछड़ कर 
अब तक नहीं रोया
कोई तो हमदर्द है उसका
जिसके लिए मुझ 
कभी याद किया ही नहीं ...!!


* बहुत अजीब हैं ये मोहब्बत करने वाले,
बेवफाई मिले तो खुद रोते हैं 
और वफा करो तो रुलाते हैं !

* तेरे बगैर किसी और को देखा नहीं तेरे दिये हुए फुल सूख गये लेकिन कभी फेंके नहीं...!!

* तुमसे अलग होना ज़रूरी हो गया,
क्यूँकि तेरा बेवफा होने का सबूत मिल गया.....
वफ़ा के तजुर्बे करते हुए उम्र गुजर दी हमने 
पर अब तुझसे अलग होना ज़रूरी हो गया !


* मेरी आंखों से आंसू ही सूख गये, 
ना सता मुझे इतना कि मेरी 
साँसें ही रूठ जाए !

* कुछ दुर चलकर अचानक से जिन्दगी में एक मोड़ आ गया 
जो कभी अपना था 
वो किसी और का हो गया...!!

* अब क्या बताये उनकी बेवफ़ाई
कीस हद तक पहुँच गई थी ...
वो हमसे ही इत्र लगवाते रहे
किसी और पास जाने के लिए...!!


* दिल के दरिया में धड़कन की कश्ती है,
ख़्वाबों की दुनिया में यादों की बस्ती है,
मोहब्बत के बाजार में चाहत का सौदा है,
वफ़ा की कीमत से तो बेवफाई सस्ती है !


* उसका सब कुछ है, मेरे पास बस दवा-ए-दिल नही,
दूर वो मुझसे है,
पर, मैं उस से नाराज नहीं....
मोहब्बत अब भी करता है 
वो मुझसे,लेकिन थोडा सा जिद्दी है
पर वो बेवफा नहीं 


* ना जाने क्यूँ नज़र लगी ज़माने की
अब वजह नहीं है मेरे पास मुस्कुराने की
तेरा गुस्सा होना तो जायज़ था
हमारी आदत छूट गयी अब मनाने की !

* रिश्तों के लिहाज़ से कुछ नहीं है 
तू मेरा !! 
लेकिन समाज के लिहाज़ से सब कुछ है तु मेरा.. !!


* कैसे करूँ मैं साबित कि तुम बहुत याद आते हो , एहसास तुम समझते नही और अदाएं हमे आती नहीं... !!

* जिस शख्स की गलती , " 
गलती ना लगे
उसे इश्क की किताब में 
मोहब्बत कहते है.... ।


* सांसे लेती रही वो, हर रिश्ते को निभाती रही वो , लेकिन अंदर ही अदर मर रही थी वो ....!!

* इश्क़ हर किसी की समझ में कहाँ आता है..., ये तो दिलो की धडकन का एहसास है ...जो दुर रहकर भी रूह के पास है।


* अधूरी कहानी पर खामोश लबों का पहरा है, चोट रूह पर लगी है इसलिये दर्द जरा गहरा है ..."

* कभी मै हंसती ,कभी मै रोती 
कुछ मर्ज ऐसे होते जिनकी कोई दवा नही होती...!!

* जब जी भर जाये तो बता देना ,हमें इनकार पसंद है, पर बेवफाई नहीं ।।

* माना की तेरी नज़र में कुछ नहीं हूँ मैं, मेरी कदर उनसे पूछ जिनको पलट कर नहीं देखा मैंने तेरे लिए...!!

* जिन्दगी गुजर रही थी, इम्तेहानों के दौर से ,एक से अभी उबरी नहीं, दुसरे ने आने में देर नहीं की...!!

* बेहद इश्क करना ही इबादत है,
और इश्क में धोखा ख़ाना जिन्दगी का सबसे बडा सबक है...!! 

* तुम्हे देखकर कभी कभी 
ये एहसास होता है ... 
कि दुःख देने वाला भी 
कितना ख़ास होता है...!!

* हर रोज बहक जाते हैं मेरे कदम , 
तेरे पास आने के लिये ...
ना जाने कितनो को मनाना पडेगा , तुझे पाने के लिये ....!!


* तुम मेरे हो, ये सिर्फ मेरा वहम था
आखों ने सब कुछ देख लिया , 
लेकिन उम्मीद अब भी बाकी थी
तेरे वापिस आने की ...!! 

* दुआ करना कि अब ना मिले हम क्योकि मेरे जज्बातो को समझने लायक नही हो तुम ...!!

*अकेले हो तो अपने आप पर काबू रखो और जब सबके साथ  बैठे हो तो जुबान पर काबू रखो..!!


* हर बार आपकी बात करते हैं, हर पल आपको महसूस करते हैं, इतनी बार तो आप सांस भी नहीं लेते होंगे जितनी बार हम आपको पाने के लिए खुदा से फरियाद करते हैं..!!


* जिनको दिल से चाहा था वही फासले बनाते गए हम तो तो पास आने की कोशिश में थे जाने क्यों वह दूरियां बढ़ाते चले गए हमें भी बहुत शोंक था  इश्क के दरिया में तैरने का लेकिन एक खूबसूरत सी लहर ने ऐसा डुबोया कि अभी तक किनारा नहीं मिला..!!


* एक अच्छा इंसान अपनी वाणी और कर्मों से पहचाना जाता है ,वरना अच्छी बातें तो किताबों और दीवारों पर भी लिखी होती हैं..!! 


* जीवन के इस रेस में खुद ही कृष्ण और खुद ही अर्जुन पढ़ना पड़ता है रोज अपनी लड़ाई अपनो से लड़ कर खुद ही महाभारत लड़ना पड़ता है ...!!


* ढूंढ लेना मेरे शब्दों की बारिश में सरेआम जो तेरा नाम लिख दिया तो आप बदनाम हो जाओगे..!!

 बात  बात  पर जान कहने वाले अब ऐसे अनजान हो गये वो अब किसी और की जान हो गये ...!!

* हमें फूलों की तरह महकना पसंद था और उन्हें कुचलना पसंद था..!!



* मैंने भी किसी से प्यार किया था उनकी रहो में इंतजार किया था 
हमें क्या पता वो भुल जयांगे हमें
इस कदर... कसूर उनका नहीं मेरा ही था ,जो एक बेवफा से प्यार किया था.

* मुझे गुरूर है तेरे बेवफा होने पर,क्योंकि तूने मेरे साथ बेवफाई की पर अपने मां-बाप की वफा निभाई ...!!



💔 हम जिन्हे शीशे की तरह देखते रहे वो जालिम किसी 
और का शीशा बनते रहे...!!


💔 तेरी बेवफाई का दिया हुआ जख्म  इतना गहरा था, कि अब किसी मरहम से भरना नामुमकिन था...!!

 💔 तेरी बेवफाई का जख्म हरा रखना बहुत जरूरी था ,क्योंकि मेरा दिल तो मोम का था, वरना फिर से यह तेरे प्यार में पागल हो जाता और फिर तुझको अपनी बाहों में भर लेता...!!

💔 प्यार तों मैं आज भी करती हूँ, कयोंकि मेने पयार रूह से किया था और तुने सिर्फ मेरे जिस्म को पाया था 
 मेरा प्यार सच्चा, तु झुठ का सौदागर था...खुदा के घर एक दिन तेरा मेरा हिसाब होगा,  मेरा तराजू फिर से भारी होगा ...!!


💔 ऐ बेवफा सनम किसी मोड़ पर एक दिन फिर मुलाकात होगी, लेकिन मेरी मांग में किसी और के नाम का सिंदूर होगा, रूह तेरी भी तड़पेगी लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होगी...!!

💔 मैंने भी किसी से प्यार किया था उनकी राहो में इंतजार किया था 
हमें क्या पता वो भुल जयांगे हमें
इस कदर... कसूर उनका नहीं मेरा ही था,जो एक बेवफा से प्यार किया था...!!


💔 ये मेरा गुरूर था की तुम मेरे हमसफर थे, तुम चलते थे मेरे साथ किसी और की तलाश में...!! 


💔 कहाँ से लाऊं वो शब्द जो तेरी तारीफ के क़ाबिल हो , कहाँ से लाऊं वो चाँद जिसमें तेरी खूबसूरती शामिल हो , ऐ मेरे बेवफा सनम एक बार तो बता दे मुझकों , कहाँ से लाऊं वो किस्मत जिसमें तू बस मुझे हांसिल हो...!!

💔 मेरे कलम से लफ्ज़ खो गए शायद आज वो भी बेवफा हो गए ,
शायद जब नींद खुली तो पलकों में पानी था, मेरे ख्वाब भी मेरी आखों पानी के साथ बह गये...!! 


💔 कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी , कभी याद आ कर उनकी जुदाई मार गयी , पागलों की तरह चाहा जिसको , आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी...!! 

💔 उस की आँखों में ,नजर आता था सारा जहाँ मुझ को , अफसोस उन आँखों में कभी , खुद को नहीं देखा मैंने...!!


💔 वो निकल गए मेरे रास्ते से इस कदर कि , जैसे कि वो मुझे पहचानते ही नहीं , कितने ज़ख्म खाए हैं मेरे इस दिल ने , फिर भी हम उस बेवफ़ा को बेवफ़ा मानते ही नहीं...!!

💔 ना लिख सकती, ना रो सकती कयोंकि तुने जो जख्म दिया... 
वो खुदा के सिवा किसी और को बता भी नहीं सकती ...!!

💔 तुझ पर खुद से जयादा गुरूर था
पर कया करू अब वो भी किसी और का हो गया.,  मेरा गुरूर अब किसी और की बाहों मैं जाकर सो गया ...!!

💔 बहुत दुःख है, तेरी बेवफाई का कयोंकि इतना तो मैं शीसा भी नहीं देखती थी, जितना तुझे देखने के लिए बेताब थी ...!!


 💔 औरत के आँसुओ की कीमत वो क्या जाने,जो हर बात पर औरत को रूलाता रहा...
आँसू की कीमत उस औरत से पुछो
जो बेगानो मे आकर अपनी हर उम्मीद को मारती रही 
अपने हर गम को छुपाकर हँसती और मुस्कुराती रही ...!!


💔 बेवफाई से अच्छा है किसी को अपनी जिंदगी से निकाल दो,
कयोंकि बेवफाई जिन्दगी भर दर्द देती है ,लेकिन सच्चाई कुछ दिन दर्द देती है..!! 

💔 ऐसी कौन सी कमी रह गयी थी मेरे प्यार मे जो गैरो के पास जाना पड़ा...,एक बार दिल से पुकारा तो होता 
ये जान भी हाजिर थी साहब् आपके लिए ..!!

💔 इतने सताये हुए है कि मोहब्बत से 
अब डर लगता है, कहीं फिर से मोहब्बत का कोई सौदागर बन हमें ठग न ले...!!

💔 मैं बेवफा नहीं थी, मेरी कुछ मजबूरियाँ थी,मेरे सामने इज़्ज़त की बेडियाँ थी ...!!

💔 बेवफा होने का दर्द कोई हम से पुछो ,इश्क किया और मिला भी नही 
और दाग अपने दामन पर ले आई...!!

💔 मेरी लाडो किसी के कहने पर युही मिलने मत चली जाना
कयोंकि तुझे देखने वाली दिवारों के भी आंख और कान भी है...!!

💔 वफा से तो बेवफाई अच्छी है,
कम से कम उसमें सच्चाई तो है..!!



💔 काश ये खिलवाड़ नहीं किया होता, जान कहकर गैरो के साथ ना सोये होते...
झुठ बोलकर हमें यु बर्बाद ना किया होता... 
जितना दर्द गैरो से सुनकर हुआ 
काश एक बार सच बताया होता ..!! 

💔 एक बार सच्चाई कबूल 
करके देख ले..... 
कयोंकि खुदा के घर 
तेरा मेरा हिसाब होगा 
फिर तेरी हार और मेरी जीत होगी
अगले जन्म मे फिर कहीं 
किसी मोड पर मुलाकात होगी 
अब की बार मेरी बारी बेवफाई करने की होगी...!!

💔 समस्या कभी भी घर से भागने से खत्म नहीं होती..
कयोंकि आप घर से भाग सकते हो, पर जो बुरे कर्म किये है उनसे नहीं
लोगों से भागना आसान है, लेकिन परमात्मा से नही 
इसलिए जो बुरे कर्म किये है उनको मानने मे ही भलाई है 
वरना वह समस्या एक दिन राई से पहाड़ बन जायेगी ...



💔 हमको इतना बुरा भी ना समझो तुम , तेरे मेरे बीच एक फर्क है, कि तुम्हे दर्द देने की आदत है, 
और मुझे दर्द लिखने की आदत है..!!



💔 मुझे सच्चाई और सेवा की आदत है, तुझे झुठ और अपनों का दिल दुखाने की आदत है.... !!

💔 औरत के साथ मोहब्बत बहुत से लोग करते हैं,
मगर मोहब्बत के साथ-साथ इज्जत बहुत कम मर्द देते हैं।
जो अपनी माँ बहन की इज़्ज़त करता हो वो बीवी की भी करेगा 
जो अपनी माँ बहन का नहीं हुआ 
वो किसी और की बेटी का कैसै होगा...!!

💔 हुस्न से ज़्यादा...आत्मा है मुझ में
कयोंकि मै माँ दुर्गा का सवरूप हूँ 
काश तुने औरत की आत्मा को समझा होता...
फिर शायद इतनी बड़ी गलती ना की होती...!! 

💔 बेटी गुड की तरह है जो बहुत अच्छी लगती है और बहु नमक की तरह हैं जो कड़वी लगती है....
लेकिन असली सच्चाई यही है कि मीठे को ज्यादा दिन तक रख नहीं सकते क्योंकि उसमें कीड़े पड़ जाते हैं और नमक कड़वा है पर उसमें कभी कीड़े नहीं पड़ते...!!

💔 औरत का दुख समझना बहुत कम लोगों के वश में होता है 
इन्हे दुख तो हर कोई दे देता है 
पर इज़्ज़त बहुत कम लोग देते है 
इसलिए भूलकर भी औरत की
 आत्मा मत तडफाना
कयोंकि उसकी दुआ लगे या ना लगे बददुआ जरूर लग जाती है... 
कयोंकि जिस घर में ये जन्म लेती है वो घर भी फिर इनका नहीं रहता...!!

💔 तुम्हें मोहब्बत कहाँ थी तुम्हें तो सिर्फ आदत थी जिस्म से खेलने की 
मोहब्बत होती तो हमारी आंख में पानी भी तुम्हें सुकून से जीने नहीं देता ....!!

💔 जो बीत गया है वो अब दौर नही आएगा ,इस दिल में तेरे सिवा कोई और न आएगा ,
जान फूंक दि हमने तेरे घर को अपना बनाने के लिए , 
पर हमें कया पता था कि घर का मालिक ही मेरा नही है 
अब बस सासें चल रही है, उस दिन का इन्तजार जब तेरे हाथों अपनी 
राख उठानी है , 
जिंदगी और कुछ नहीं जली हुई आग की यह अंत कहानी है ।

💔 औरत की रोती हुई आंखे झुठ नहीं बोलती, आँसु तभी आते है, जब कोई अपना बहुत दर्द देता है ..!!
 
💔 बड़े सकुन से रहते है वो आजकल,जैसे किसी कैद से रिहाई मिल गई हो ...!! 

💔 छोटी छोटी बातों पर हम रो पडते है आजकल,  कयोंकि हम प्यार दिमाग़ से नही, दिल से करते थे ...!!

💔तेरे इश्क में कुछ इस तरह पागल हो जाऊं अगर कोई नाम पूछे तो तेरा नाम बताएं...!!

💔. बहुत उदास हूं तेरे जाने के बाद अगर हो सके फिर से लौट आना इन्तजार करता रहूँगा बरसों बाद 

💔 . यह कैसी हसरत है कि मिटती ही नहीं जी भर के देख लिया फिर भी आंखें हटती ही नहीं..!!

💔.चलो कुछ पल सकुन से जिया जाए दुनियादारी से दूर अपनों के पास रहा जाए ...!!

💔.लोग कहते हैं जमीन पर किसी को खुदा नहीं मिलता शायद उन लोगों के अच्छा दोस्त नहीं मिलता ..!!

💔 तेरे इश्क में हमने कुछ इस तरह बर्बाद कर लिया अपना नाम भुलकर तेरा नाम याद कर लिया ...!!

💔. इश्क में लाखों मरते देखें पर कमबख्त इस बीमारी से किसी को पीछे हटते नहीं देखा...!!

💔. तेरा इस तरह हर बार मुस्कुराना और फिर से मुकर जाना समझ में नहीं आता प्यार है यह किसी बात की सजा ...!!

💔. तेरी मोहब्बत की तलब ना होती अगर तुम मुस्कुरा कर मेरे सामने ना आती..!!

💔. तेरे इश्क में कुछ इस हद से गुजर जाऊं कि इश्क को खुदा कहने लग जाऊं ..!!

💔.दिल की तमन्ना है कि तुझे बड़े करीब से देखूं पर ये आंखें तेरे पास आने से पहले ही शर्म आ जाती हैं ..!!

💔 तुझसे बिछड़ जाने का गम नहीं पर ऐसे तुम भूल जाओगे ये उम्मीद ना थी..!!

💔. मेरी चाहत का सिलसिला भी खत्म नहीं हुआ ना तुमने अपना बनाया ना हमने गैर समझा..!!

💔. तेरा मेरा अनजान सा रिश्ता पता नहीं कब शुरू हुआ और कब खत्म हो गया...!! 

* मुझे इजाजत कहा कि मैं सुहाना मौसम देखूं तेरी यादों से फुर्सत हो तो जमाना देखूं ..!!

* तेरे इश्क ने ऐसा पागल किया बनना था शोहर बन गया शायर ...!!

 

* इश्क में एक शर्त यह भी है जनाब अपनी खुशी से ज्यादा उसको समझना पड़ता है...!!

* .सुनो तुम चाहे कहीं भी रहो लेकिन मेरे दिल में रहो ..!!

* . ऐसी एक शाम सबको नसीब हो हाथ में चाय का कप हो और सामने वाली छत पर महबूब हो..!!



Last alfaaz:------
अगर मेरे यह अल्फ़ाज़ अच्छे लगे हो तो  शेयर जरूर करना।
इसलिए शेयर करने में कंजूसी मत करें। please like,  share and subscribe 
 








 

* सड़क और शिक्षक दोनों एक जैसे होते हैं खुद जहां हैं वहीं पर रहते हैं मगर दूसरों को उनकी मंजिल तक पहुंचा ही देते हैं...!!


 *.तुम्हें क्या पता हमारी सांसो में किस तरह बसते हो तुम,  खुदा से डरते हैं वरना कह देते खुदा हो तुम..!!


* अल्फ़ाज़ तो बहुत हैं मोहब्बत को जताने के लिए, लेकिन जो मेरी खामोशी ना समझ सका वह मेरी मोहब्बत क्या समझेगा...!!


Quotes-

जिंदगी एक ऐसी सजा सी हो गई रिश्तो के इस सागर में, मैं पानी की बूंद की तरह खो गई...!!


Quotes------
अपना बनाकर फिर कुछ दिनों में बेगाना कर दिया, जब दिल भर गया मजबूरी का बहाना कर दिया...!!

Quotes...

बहुत अच्छे लगते थे तुम मासूम चेहरे से ,पर हम ही पागल थे कि इस अदा पर मर गए,कयोंकि चेहरे से मासूम थे लेकिन दिल से नही ...!! 



Quotes...

रिश्तो की इस दलदल से कैसे बाहर आऊ, अपनों की साज़िश सह नहीं पाती, बड़ी कशमकश से जिन्दगी गुजर रही है,  जिन्दा रहूँ या मर जाऊँ,  उसकी बेवफाई अब सहन नहीं होती...!!   


 Quotes...

दर्द इतना है कि जिंदा रहना मुश्किल है, पर उसकी कुछ ऐसी निशानी है मेरे पास जिसकी वजह से जीना पडता है..!! 

Quotes...

मैं करती थी प्यार  जीसे अपने दिलो जान से आज वही अपनी जान लुटा रहा है, किसी  अनजान पर..!!


Quotes....

औरत को  प्यार करके उसके अरमानों के साथ मत खेलो,  कभी कभी औरत के दिल  से निकली बद्दुआ जिंदगी को ले उठती हैं..!! 



Quotes....

जमाने को अच्छा समझा लेकिन वह चालबाज निकला अपने को अपना समझा लेकिन वह धोखेबाज निकला


Quotes....

ऐ बेवफाई करने  वाले एक बात याद रखना, अगर तु किसी के साथ बेवफाई कर सकता है,ये दर्द  तुझे भी मिल सकता है ..!!


Hindi poetry- औरत का स्वाभिमान 

वह औरत जो सचमुच तुमसे प्यार करती है, अपनों को छोड़कर ,
जो पति के घर को समर्पित हो जाती है।
 वह तुम्हें छोड़कर जाने का फैसला एक पल में नहीं करती । 

बरसों वह खुद को समझाती है और जिस दिन वह तुम्हारे बिना ख़ुद को सम्हालना और समझाना सीख जाती है,

 ठीक उसी पल वह तुम्हें छोड़कर सिर्फ़ खुद की हो जाती है । 

तुम्हें उस दिन से डरना चाहिए जिस दिन औरत प्यार और स्वाभिमान में से एक को चुनती है।
 
 क्योंकि उसी दिन स्त्री तुमसे मिले प्यार को हीरे की तरह दिल में रख लेती है ,और सारी दुनिया के लोकलाज, डर के जो दरवाज़े है वो सदा के लिए बंद कर लेती है।

 जब तुम्हारा असली रंग रूप सामने आ जाता है। 
यु ही किसी के बहकावे में नही आती है वो,
 लेकिन जब सच्चाई सामने आती है उसकी आत्मा तुम्हारे लिए हमेशा के लिए मर जाती है। 

 यह उसका अंतिम फैसला होता है, जब तुम्हें छोड़ कर जाने का

 घर की दहलीज से बाहर कदम रख लेती है। 

औरत सहज विद्रोही नहीं होती ,विद्रोह करने से पहले वह बार बार तुम्हें एहसास कराती है कि "

अब पहले जैसै प्यार महसूस नहीं हो रहा है। बार बार तुमको वो पुकारती है कि कुछ वक्त दिया करो " तुम उसे पागल समझ उसकी बातों को लापरवाही से टाल देते हो, और एक दिन वह तमाम यादें और तुम्हारी कुछ अच्छी और बुरी यादें समेट कर हमेशा के लिए तुमसे दूर चली जाती है । 

एक औरत सब कुछ सह जाती है पर गैर औरत तुम्हारी बाहों में सुनकर वो सहम जाती है, औरत की आत्मा  तुम्हारे लिए हमेशा के लिए मर जाती है। 

वह तुम्हारे पयार को छोड़ कर और यादें समेट कर जा चुकी औरत, कभी पहली सी नहीं रह जाती ।

 तुम्हारे जिस प्रेम ने उसे कोमल और संतुलित बनाया था , तुम्हारा वही प्यार में उसे दग़ा देना उसे जीवन भर के लिए कठोर और निष्ठुर बना देता है। 

यह इन्टरनैट का जमाना है, साहब उस घर की चारदीवारी में रहने वाली औरत को मूर्ख मत समझना।

 उसके सच्ची सेवा में उसके साथ खुदा उसके साथ होता है ।

वह अच्छे अच्छे समझदारो की यु ही पोल खोल देता है।

 औरत की अगर दुआ में ताकत है तो बददुआ में और भी जयादा ताकत है साहब् ।

 इसलिए कभी औरत की आत्मा ना दुखाना कयोंकि उसने अपनों को छोड़कर तुम्हे अपना बनाया था। 

Last alfaaz:----औरत सब कुछ सहन कर सकती है, पयार मे धोखा नही कयोंकि या तो औरत दिल से पयार करती है या फिर नफ़रत।  उसकी नफ़रत प्यार से बुरी होती है। इसलिए कभी भी औरत की आत्मा मत दुखाना अगर वह पसन्द नहीं है तो इमानदारी से बता कर अलग हो जाना ,लेकिन कभी किसी औरत की पीठ में छुरा ना घोपोना ।यह उसके स्वाभिमान का मुद्दा है।  जब वह आपके लिए  भुखी रह सकती फिर वह आपको हमेशा के लिए त्याग भी सकती है। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ