RADHA RANI NAME FOR BABY GIRL IN HINDI :
राधा का नाम पूजा के समय कृष्ण से पहले लिया जाता है। राधा को भगवान कृष्ण की प्रेमिका के रूप में पूजा जाता है । कुछ लोगों राधे-राधे के नाम से भी संबोधन करते हैं। आजकल लोगों को अपने बच्चों के लिए धार्मिक राम रखने का चलन बहुत ज्यादा बढ़ रहा है यदि आप भी अपनी बेटी का नाम राधा के नाम पर रखना चाहते हैं तो अपनी लाडली के लिए राधा रानी के नाम में से एक नाम चुन सकते हैं यहां पर यह सभी नाम राधा के नाम पर हैं। जो धार्मिक और शास्त्रों के नाम अनुसार लिखे गए ।
Radha rani name list for baby girl-
लडकियों के युनिक और धार्मिक नाम राधा रानी के नाम पर ये नाम रख सकते हैं-
1. राधा,
2. रासेश्वरी।
3. रम्या,
4. कृष्णमत्राधिदेवता,
5. सर्वाद्या।
6. सर्ववन्द्या,
7. वृन्दावनविहारिणी,
8. वृन्दाराधाय,
9. रमा,
10. अशेषगोपीमण्डलपूजिता,
11. सत्या,
12. सत्यपरा,
13. सत्यभामा,
14. श्रीकृष्णवल्लभा,
15. वृषभानुसुता।
16. गोपी,
17. मूल प्रकृति।
18. ईश्वरी,
19. गान्धर्वा,
20. राधिका,
21. अरम्या
22. रुक्मिणी,
23. परमेश्वरी,
24. परात्परतरा,
25. पूर्णा।
26. पूर्णचन्द्रविमानना,
27. भुक्ति-मुक्तिप्रदा
28. भवव्याधि-विनाशिनी।
यह सब नाम यह सब 28 नाम मां राधा रानी के हमारे धर्म शास्त्रों के अनुसार लिखे गए हैं .
ॠद्धिका-
का यह राधा रानी से जुड़ा तीन अक्षर का एक यूनिक नाम है जो भगवान श्री कृष्ण की प्रियतमा को इस नाम से पुकारा जाता था।
कनुप्रिया-
राधा जी को कनुप्रिया के नाम से भी जाना जाता था अगर आप भी अपनी बेटी के लिए क अक्षर से नाम ढूंढ रहे हैं तो उनके लिए कनुप्रिया सेलेक्ट कर सकते हो।
कनवी -
यह भी राधा रानी का नाम शास्त्रों के अनुसार लिखा गया है
शमली-
राधा रानी को सभी नाम से भी पुकारा जाता था अगर आप अपनी बेटी का नाम ढूंढ रहे हैं तो शमली रख सकते हो।
बृन्दा -
यह नाम धार्मिक और यूनिक नाम में माना जाता है आप अपनी बेटी का अगर आप भी बी अक्षर से ढूंढ रहे तो वृंदा नाम रख सकते हो।
श्रीधा-
यह भी राधा रानी का एक यूनिक नाम है इस नाम का अर्थ होता है पहले से आभास होना इस नाम के प्रभाव से आपकी बेटी में ऐसी शक्ति का संचार होगा जिससे होने वाली पहली ही घटनाओं को वह पहुंच सकते हैं यह राधा रानी का एक विशेष नाम है
सृषा-
अगर आप अपनी बेटी का नाम ऐसे रखना चाहते हैं तो यह राधा रानी का बहुत ही प्रिया नाम माना जाता है क्योंकि इस नाम को बरसाना बनाने उन्हें दिया था इस नाम का अर्थ है दिव्यता होना।
हृदया-
आप अपनी नन्ही परी के लिए फरीदा नाम भी रख सकते हो इस नाम का मतलब है आकर्षक होना इस नाम के प्रभाव से आपकी बेटी का व्यक्तित्व आकर्षक बनेगा और आपकी बेटी के आगे लोग नतमस्तक होंगे। इस नाम का सही अर्थ है दिल के करीब होना।
अगर आप बेटी के लिए सुंदर और यूनिक और अर्थ वाला नाम ढूंढ रहे है तो ये राधा रानी के विशेष और संस्कृत नाम शाश्त्र के अनुसार लिखे गए हैं।
यह जो 28 नाम जो धर्मशास्त्र लिखे गए हैं उनके बारे में ऐसा भी माना जाता है। अगर कोई भी व्यक्ति प्रतिदिन इनका पाठ करें तो उनकी हर मनोकामना पूरी होगी।
posted by-kiran
0 टिप्पणियाँ